GST Council की बैठक को लेकर बीते दिन आशावाद के कारण मार्केट में आधे फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. यही कारण है की बाजार में आज कई स्टॉक खबरों में बने हुए हैं.
Jio Financial Share News
जियो फाइनेंशियल द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रमोटर ग्रुप कंपनियों ने इसमें 3,956 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यही वजह है की स्टॉक्स में आज हलचल नजर आ सकती है.
Maruti Suzuki Share News
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti ने नया मिड साइज SUV ‘Victoris’ पेश किया है. कंपनी अपने छोटे कार सेगमेंट की घटती मांग की भरपाई के लिए इस मॉडल पर दांव लगा रही है. निवेशक कंपनी की नई रणनीति पर नजर बनाए हुए हैं.
Swiggy Share News
Food Delivery Company Swiggy ने अपने प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर ₹12 से ₹15 कर दिया है. यह बढ़ोतरी उन क्षेत्रों में की गई है जहां मांग लगातार बढ़ रही है. इस फैसले से कंपनी की आय में इजाफा होगा, हालांकि ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है.
Coal India Share News
Coal India ने 3 गीगावॉट सोलर और 2 गीगावॉट विंड पावर प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर जारी किए हैं. यह कदम कंपनी के राजस्व स्रोतों को विविध बनाने और घटते उत्पादन की भरपाई करने के लिए उठाया गया है. यह इसके लिए अब तक का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है.
BHEL Share News
BHEL को MB Power से अनूपपुर थर्मल प्रोजेक्ट के लिए ₹2,600 करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर मिला है.
Vedanta Share News
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने Vedanta की ओडिशा के रायगड़ा और कालाहांडी जिलों में 700 Hectare से ज्यादा वन भूमि को सिजिमाली बॉक्साइट खदानों के लिए डायवर्ट करने की योजना पर फैसला टाल दिया है. इससे कंपनी की खनन परियोजना पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
Sharika Enterprises Share News
कंपनी ने JSW renew energy से विंड फार्म प्रोजेक्ट के लिए एडवांस 33KV स्मार्ट स्विचगियर सप्लाई करने का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. यह डील कंपनी के लिए भविष्य में राजस्व वृद्धि का अहम अवसर साबित हो सकती है.
Prestige Estates Share News
प्रेस्टीज एस्टेट्स की सहायक कंपनी प्रेस्टीज ऑफिस वेंचर्स को DGGI हैदराबाद से शो-कॉज नोटिस मिला है.
ऑटो और कंज्यूमर स्टॉक
आज के कारोबार में ऑटो और कंज्यूमर स्टॉक्स पर भी विशेष ध्यान रहेगा क्योंकि GST Council की बैठक में कई वस्तुओं पर Tax कटौती पर अहम फैसले लिए जाने की संभावना है. इससे इन कंपनियों को सीधा फायदा मिल सकता है.