MP News: सीएम ने लाड़ली बहना योजना के तहत भी बड़ी घोषणा की। भाई दूज से इस योजना के तहत महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जो दीपावली और भाई दूज पर बहनों के लिए उपहार होगा। इसके अतिरिक्त, उद्योगों में काम करने वाली लाड़ली बहनों को 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सीएम ने बताया कि घर पर रहने वाली बहनों को भविष्य में 3,000 रुपये मासिक सहायता मिलेगी, जो परिवार के संचालन में मददगार होगी।
MP Hindi News: मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को घोषणा की कि उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य हर युवा को रोजगार प्रदान करना है, ताकि प्रदेश के युवाओं को पलायन न करना पड़े।
लाड़ली बहना योजना के तहत बढ़ी राशि
सीएम ने लाड़ली बहना योजना के तहत भी बड़ी घोषणा की। भाई दूज से इस योजना के तहत महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जो दीपावली और भाई दूज पर बहनों के लिए उपहार होगा। इसके अतिरिक्त, उद्योगों में काम करने वाली लाड़ली बहनों को 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सीएम ने बताया कि घर पर रहने वाली बहनों को भविष्य में 3,000 रुपये मासिक सहायता मिलेगी, जो परिवार के संचालन में मददगार होगी।
नए औद्योगिक प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ
सीएम ने भोपाल के अचारपुरा में छह नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को भोपाल आएंगे और रेल के अत्याधुनिक कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास करेंगे। इस फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस और मेट्रो जैसे कोच बनाए जाएंगे।
उद्योग मेहनत के मंदिर
सीएम यादव ने उद्योगों को “मेहनत के मंदिर” करार देते हुए कहा कि ये कारखाने लोगों की तकलीफें दूर करते हैं। मध्यप्रदेश में उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे प्रदेश समृद्ध बनेगा। उन्होंने बताया कि अचारपुरा की फैक्ट्रियों में बनने वाली जैकेट्स अमेरिका सहित अन्य देशों में निर्यात हो रही हैं। मध्यप्रदेश की कपास की गुणवत्ता विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है, जिसे वैश्विक बाजारों में बढ़ावा दिया जा रहा है।
उद्योगों में सभी के लिए अवसर
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग शुरू करने की कोई आयु सीमा नहीं है। सरकार के द्वार सभी के लिए खुले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भारत और विदेशों (यूके, दुबई, स्पेन, जर्मनी, जापान) में रोड शो आयोजित कर निवेशकों को आकर्षित किया है। उद्योगपतियों की पूंजी और युवाओं के परिश्रम से मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम छू रहा है।