APSU रीवा में होने जा रहा रामायण शोध पीठ का उद्घाटन और 58वां स्थापना दिवस समारोह

APSU Rewa

Inauguration of Ramayana Research Chair and 58th Foundation Day Celebration going to be held in APSU Rewa: APSU रीवा में दो महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहे हैं। 17 जुलाई को अपराह्न 2 बजे रामायण शोध पीठ का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, तुलसी पीठाधीश्वर, चित्रकूट होंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, सारस्वत अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, और विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद जनार्दन मिश्र, एवं प्रोफेसर शिशिर पाण्डेय, कुलपति, जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट उपस्थित रहेंगे।

वहीं, 20 जुलाई को विश्वविद्यालय का 58वां स्थापना दिवस समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंचायत, ग्रामीण एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल होंगे। दोनों आयोजनों के लिए समितियों का गठन किया गया है, जो अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही हैं। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। ये आयोजन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को और गति प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *