सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में 13 करोड़ की एमआरआई मशीन शुरू, मेडिकल हब की ओर अग्रसर

Super Specialty Hospital of Rewa

Inauguration of MRI machine in Super Specialty Hospital of Rewa: रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के तहत उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने 13 करोड़ रुपये की एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रीवा को चिकित्सा क्षेत्र में मेडिकल हब बनाने का लक्ष्य जल्द पूरा होगा। इस दिशा में 200 बेड का कैंसर अस्पताल बनाने की घोषणा की गई, जिसमें कैंसर उपचार के लिए सभी आधुनिक मशीनें स्थापित होंगी, ताकि मरीजों को अन्य शहरों में न जाना पड़े।

अस्पताल में पहले से ही किडनी ट्रांसप्लांट, ओपन हार्ट सर्जरी, बाईपास सर्जरी और एंजियोप्लास्टी जैसी जटिल सुविधाएं उपलब्ध हैं। पिछले डेढ़ माह में 50 ओपन हार्ट सर्जरी और छह किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किए गए। नई एमआरआई मशीन से अब स्थानीय मरीजों को यह सुविधा आसानी से मिलेगी। साथ ही, संजय गांधी अस्पताल में 6.5 करोड़ की सीटी स्कैन मशीन, 35 करोड़ की लीनियर एक्सलेरेटर और 7.5 करोड़ की ब्रैकी थेरेपी मशीन स्थापित की जा रही है। बढ़ते मरीजों को देखते हुए एक अतिरिक्त कैथ लैब भी शुरू होगी।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत रीवा में 2200 से अधिक एंजियोप्लास्टी और छह किडनी ट्रांसप्लांट हुए, जो गरीब मरीजों के लिए वरदान है। यह योजना जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिससे रीवा चिकित्सा के क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *