Site icon SHABD SANCHI

उमरिया में 14 साल के बच्चे को खीच ले गया टाइगर और फिर…

उमरिया। एमपी के उमरिया जिला स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिर्जव से लगे हुए पिपरिया गांव में बाध ने 14 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। खूखांर यह वन जीव यही तक नही रूका और बच्चे को खीच कर जंगल ले गया। जब तक लोग बच्चे को बचा पाते इसके पूर्व ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की पहचान विजय कोल पिता अर्जुन कोल के रूप में की गई है।

महुआ बिनने गया था बालक

बताया जा रहा है कि विजय कोल शनिवार की सुबह महुआ बिनने के लिए गया हुआ था। इसी बीच झांडियों में छिपा हुआ बाघ उस पर टूट पड़ा और बच्चे को जंगल की ओर लेकर निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस और बांधवगढ़ टाइगर रिर्जव की टीम मौके पर पहुची। बच्चे की सभी तलाश करते हुए जंगल के एक नाले के पास पहुचे, यहां बच्चे का शव पाया गया है। ज्ञात हो कि गर्मी बढ़ते ही वान्य जीव जंगल से बस्तियों तक पहुच रहे है और वे मानव एवं जीवों को अपना शिकार बना रहे है।

Exit mobile version