MP: महिला प्राध्यापक को देर रात मैसेज करता है अतिथि शिक्षक

MP NEWS

Serious Allegations Against Guest Teacher: मंदोरिया महिला प्राध्यापकों और छात्राओं के सामने अश्लील वीडियो देखता था। उसने महिला प्राध्यापकों और छात्राओं की तस्वीरें व वीडियो एडिट कर अश्लील बनाने की धमकी भी दी। इसके अलावा, उसने इंदौर की एक घटना का जिक्र कर तेजाब से हमले की धमकी दी।

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय की फार्मेसी अध्ययनशाला में एक महिला प्राध्यापक ने अतिथि शिक्षक नरेंद्र मंदोरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राध्यापक का दावा है कि मंदोरिया देर रात 11 बजे के बाद अनुचित मैसेज भेजता था और फोटो-वीडियो बनाने की कोशिश करता था। मना करने पर वह धमकियां देता था।

आरोपों के अनुसार, मंदोरिया महिला प्राध्यापकों और छात्राओं के सामने अश्लील वीडियो देखता था। उसने महिला प्राध्यापकों और छात्राओं की तस्वीरें व वीडियो एडिट कर अश्लील बनाने की धमकी भी दी। इसके अलावा, उसने इंदौर की एक घटना का जिक्र कर तेजाब से हमले की धमकी दी। महिला प्राध्यापक ने बताया कि मंदोरिया ने अध्ययनशाला के छात्र और एनएसयूआई उपाध्यक्ष गौरव जाटव के जरिए वीडियो और फोटो बनवाए।

एबीवीपी का प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मामले में महिला प्राध्यापक और छात्रा के समर्थन में विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। परिषद की प्रांत छात्रा प्रमुख दामिनी बिरथरे ने कहा कि मंदोरिया लंबे समय से महिला प्राध्यापक को परेशान कर रहा था। एबीवीपी के उज्जैन महानगर मंत्री आदर्श चौधरी और विश्वविद्यालय अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव के नेतृत्व में छात्रों ने कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज और कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।

विश्वविद्यालय ने गठित की जांच समिति

कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति गठित कर दी है। उन्होंने अतिथि शिक्षक नरेंद्र मंदोरिया को विभाग से हटाने और छात्र गौरव जाटव को निष्कासित करने के निर्देश दिए हैं।

अतिथि शिक्षक ने आरोपों को बताया झूठा

नरेंद्र मंदोरिया ने सभी आरोपों को फर्जी करार दिया है। उनका कहना है कि 14 जुलाई को विद्यार्थी परिषद ने शिक्षिकाओं और छात्रा के खिलाफ विरोध किया था। अब वही लोग पैसे लेकर उनके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *