Bihar Assembly News : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में नीतीश ओर तेजस्वी के बीच चल आरोप प्रत्यारोप का सत्र

Bihar Assembly News : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में लगातार हंगामा जारी है। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण और कानून-व्यवस्था आदि को लेकर विपक्षी दल लगातार हंगामा कर रहे हैं। मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। विपक्षी विधायकों ने काले कपड़े पहनकर फिर से विरोध प्रदर्शन किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों सदन में मौजूद थे। इसके बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सीएम नीतीश ने तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाई।

SIR को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार को असेंबली में घेरा।

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि “लालू जी कहते हैं कि वोट का राज मतलब छोटा का राज। संविधान में हम सबको अधिकार मिला है कि कोई भी व्यक्ति जो 18 साल का हो जाता है उसे एक वोट डालने का अधिकार है। हम विरोध नहीं करते SIR लेकिन जो प्रक्रिया होनी चाहिए उसमें पारदर्शिता होनी चाहिए, चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए था। हमने चार बातों पर सवाल उठाए थे।

एक समय के बारे में… अगर ऐसा करना ही था तो आपको लोकसभा के तुरंत बाद प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए थी। पहले 11 दस्तावेज मांगे गए जो गरीबों के पास नहीं हैं। आधार लिंक क्यों नहीं किया गया? सुप्रीम कोर्ट की फटकार और सलाह के बाद भी कुछ नहीं किया गया। बिहार के लोग पलायन करते हैं। चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है, नागरिकता तय करना नहीं।”

नीतीश ने तेजस्वी को याद दिलाया लालू का कार्यकाल। Bihar Assembly News

सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा- “इससे पहल सत्ता में आपके पिता और माता थे। पहले क्या था? और तब से 20 साल हो गए हैं। आज (मानसून सत्र का) तीसरा दिन है, बस दो दिन बचे हैं और इसके बाद चुनाव होने वाले हैं। अगर चुनाव होंगे तो पूरे देश की जनता सोचेगी कि क्या करना है। हमने शुरू से कितना काम किया है। पहले क्या इन लोगों ने महिलाओं के लिए कुछ किया? आप तो बहुत छोटे थे। पटना शहर में शाम को शायद ही कोई बाहर निकलता था, पहले हालात कितने बुरे थे।”

स्पीकर नाराज़- सदन की कार्यवाही स्थगित | Bihar Assembly News

जब तेजस्वी समेत अन्य नेता सदन में बोल रहे थे, तो स्पीकर नाराज़ हो गए। राजद विधायक की टिप्पणी से स्पीकर नाराज़ हो गए, स्पीकर ने तेजस्वी से कहा कि पहले माफ़ी मांगें। इसके बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र से खेद प्रकट करने को कहा गया।

स्पीकर ने कहा- “नेता प्रतिपक्ष, भाई वीरेंद्र द्वारा प्रयुक्त शब्द बिल्कुल भी उचित नहीं हैं। मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूँ कि आप उनसे खेद प्रकट करने को कहें।” तेजस्वी ने कहा- “अगर हमारी पार्टी के किसी सदस्य की बात से आपको ठेस पहुंची है तो इसका बुरा मत मानिए, ऐसी कोई बात नहीं है।” डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जब बोलने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर ने कहा- “हम तय करेंगे या आप तय करेंगे..?” इसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Read Also : ED Action Against Myntra : ED के पंजे में आया myntra, FEMA के तहत मामला दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *