Site icon SHABD SANCHI

सिंगरौली में प्रधानाध्यापक स्कूल टाइम में बेचते नजर आए जूते, जारी हुआ नोटिस

सिंगरौली। एमपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बढ़ाने के लिए भले ही अधिकारी प्रयासरत हो, लेकिन जिम्मेदारों इस पर पलीता लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला एमपी के सिंगरौली से सामने आ रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत शिक्षा गारंटी शाला, ग्राम बारा के प्रधानाध्यापक आनंद जायसवाल स्कूल टाइम में स्कूल छोड़ कर समीप की अपनी दुकान में जूते बेचते हुए वीडियों में कैद हो गए। यह वीडियो 23 जुलाई का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे प्रतिदिन स्कूल छोड़कर बाजार में व्यवसाय कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की शिक्षा के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ करना ठीक नही है।

वीडियों वायरल होने पर नोटिस जारी

प्रधानाध्यापक आनंद जायसवाल का स्कूल टाइम में जूते बेचने का वीडियों सामने आने के बाद जनपद शिक्षा केंद्र के समन्वयक एलडी यादव ने शिक्षक को तीन दिन के भीतर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, अगर जवाब संतोषजनक नहीं होता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी, हांलाकि इस सबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक की तरफ से कोई अधिकृत बयान सामने नही आया है। प्रशासन की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Exit mobile version