सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में एक पति-पत्नी का विवाद चर्चा का विषय बन गया है। हैरान की बात यह है कि पति ने थाना में आवेदन देकर न सिर्फ अपनी और बच्चों के सुरक्षा की गुहार लगाई बल्कि पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाने के लिए पुलिस से फरियाद भी किया है। पति-पत्नी और वो का यह मामला सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास इलाके का है। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
वायरल हुआ वीडियों
पति-पत्नी और वो के बीच चल रहा विवाद का एक वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में देखा जा रहा है कि महिला और उसके पति के बीच किस तरह से विवाद चल रहा है। घर से बाहर हुए इस विवाद का वीडियों लोगों ने बना लिया। पति-पत्नी के बीच विवाद का यह वीडियों एवं आवेदन पत्र पुलिस के पास पहुचने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच करके अगली कार्रवाई की जाएगी।
यूपी का रहने वाला है महिला का प्रेमी
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी का उत्तर प्रदेश में रहने वाले राजेश कुमार वर्मा से अफेयर है। जब भी वह काम पर चला जाता है तो राजेश उसके घर आ जाता है। वह पत्नी को समझाने का बार-बार प्रयास कर चुका, लेकिन उसकी पत्नी और उसका प्रेमी अलग होने को तैयार नहीं हैं। वह चाहता है कि उनकी दोनों की शादी करवा दी जाए।
2008 में हुआ था विवाह
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2008 में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई थी। एक बेटा और तीन बेटियां हैं। बेटा 16 साल, उससे छोटी बेटी 14 जबकि 11-11 साल की दो जुड़वां बेटियां हैं। करीब 10 साल पहले पत्नी को लेकर बैढ़न से सिंगरौली आ गया था। यहां वह नौकरी करके अपना परिवार चला रहा था। तकरीबन 4 साल पहले उसे पता चला कि उसकी पत्नी के राजेश से संबंध है। वह समझाने के साथ ही जब इसका विरोध करने लगा तो उसकी पत्नी मारपीट पर उतारू हो जाती। पीड़ित का यह भी आरोप है कि वह मैं थाने में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ससुराल वालो ने भी हाथ खड़ा कर लिए है। जिससे वह काफी परेशान है और मांग किया है कि उसके पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी जाए।