Shivpuri News: जानकारी के अनुसार, करीब दो बीघा जमीन पर जुताई कर मूंग बोया गया है। इससे बच्चों के खेलने का स्थान लगभग खत्म हो गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों और कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचाई। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करती हैं और स्कूल के माहौल को खराब करती हैं।
शिवपुरी के खनियाधाना विकासखंड के ग्राम झूतरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शासकीय माध्यमिक विद्यालय की हेडमास्टर रजनी पचौरी ने स्कूल के खेल मैदान में मूंग की फसल उगा दी है। इस वजह से बच्चों के खेलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं बची है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
खेल मैदान में दो बीघा पर खेती, बच्चों के लिए जगह नहीं
मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों ने देखा कि स्कूल का वह मैदान, जहां बच्चे खेलते-कूदते थे, अब मूंग की फसल से हरा-भरा हो गया है। जानकारी के अनुसार, करीब दो बीघा जमीन पर जुताई कर मूंग बोया गया है। इससे बच्चों के खेलने का स्थान लगभग खत्म हो गया है।
हेडमास्टर का अजीब जवाब
जब ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई तो हेडमास्टर रजनी पचौरी ने कहा, “खेलने के लिए अभी भी काफी जगह है। थोड़ी-सी जमीन पर खेती कर ली तो क्या गलत हुआ?” उनका यह जवाब ग्रामीणों को नागवार गुजरा।
कलेक्टर तक पहुंची शिकायत, जांच शुरू
गुस्साए ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों और कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचाई। उनका कहना है कि इस तरह की हरकतें बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करती हैं और स्कूल के माहौल को खराब करती हैं। जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) दफेदार सिंह सिकरवार ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दे दिए। डीपीसी ने बताया कि बीआरसीसी को भेजकर पंचनामा तैयार करवाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की मांग: खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए
ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। इस पर डीपीसी सिकरवार ने आश्वासन दिया कि खेल मैदान केवल बच्चों के लिए है और इसे किसी भी तरह के कब्जे से मुक्त रखा जाएगा।