शहडोल जिले में शादी के एक साल में ही पति-पत्नी की एक साथ उठी अर्थी, कमरे में सो रहे थें और फिर…

शहडोल। एमपी के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सो रहे पति-पत्नी की मौत हो जाने से गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि कोठीताल गांव निवासी 23 साल का ईश्वरभान पलिहा एवं 20 साल की उसकी पत्नी सुषमा एक कमरें में सो रहे थें। इसी बीच जहरीला सांप उन्हे डस लिया। यह जानकारी सुषमा को लगी तो वह अपने पति ईश्वरभान को जगाने लगी। जब उसने कोई हरकत नही किया तो वह आसपास के लोगो से मदद मांगी। उसके रिश्तेदार पति-पत्नी को जैतपुर के अस्पताल लेकर पहुचें। जहा दोनों की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम करके घटना की जांच कर रही है।

एक साल पहले हुआ था विवाह

जानकारी के अनुसार ईश्वरभान का विवाह गांव के पास की रहने वाली सुषमा के साथ पिछले साल हुआ था। वे अपने दाम्पत्य जीवन को लेकर ढे़र सारे सपने सजोए थे, लेकिन जहरीले सांप ने दोनों को अपना आहर बनाकर उनकी जीवन लीला ही समाप्त कर दिया। पति-पत्नी की एक साथ अर्थी उठने से हर किसी की ऑखे नम हो गई। पुलिस के अनुसार यह गांव जंगल से क्षेत्र से लगा हुआ है। यहा जहरीले सांप होने के कारण पीड़ित के घर में सांप घुस गया और उन्हे काट लिया। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

सर्पदंश की हो रही घटनाएं

ज्ञात हो कि बारिश होने के बाद से सर्पदंश की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। जहरीले सांपों के काटने से मौत हो रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार सांप जहरीले नही होते, लेकिन उनके काटने के बाद पीड़ित के अंदर इतना ज्यादा भय व्यप्त हो जाता है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो जाती है। बहरहाल लोगो को खास तौर से इस मौसम में सावधान रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *