शहडोल। एमपी के शहडोल में एक पति-पत्नी ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। यह घटना बुढ़ार थाना अंतर्गत शुक्रवार के रात की बताई जा रही है। मृतक पति-पत्नी की पहचान 25 वर्षीय बोधन सिंह गौड़ एवं 21 वर्षीय उसकी पत्नी उर्मिला सिंह गौड़ के रूप में की गई है। सूचना पर पहुची केशवाही पुलिस चौकी की पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि बोधन और उर्मिला का एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। नवविवाहिता और उसका पति विवाह के एक साल में ही कर्ज के बोझ से अपनी जीवन लीला ही सामाप्त कर लिए।
समूह से लिया था कर्ज
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत मृतक दंपत्ति ने एक समूह से कर्ज ले रखा था। कर्ज की किस्त जमा करने को लेकर परिवार से विवाद भी हुआ था। बताया जाता है कि बोधन के पिता ने कर्ज की किस्त जमा करने के लिए बेटा और बहू को डॉट भी लगाए थें। जिसके चलते दोनो तनाव में थें और माना जा रहा है कि यह तनाव ही उनके सुसाइड का कारण बन गया। जंहा पति-पत्नी कमरे के अंदर फांसी लगा लिए।
पुलिस अधिकारी करेगे जांच
चौकी पुलिस के अनुसार पति-पत्नी ने सुसाइड किया है। पता चला है कि लोन की किस्त को लेकर परिवार में तनाव चल रहा था। नवविवाहित के सुसाइड मामले की जांच पुलिस अधिकारी करेगें। दरअसल उर्मिला का विवाह हुए एक वर्ष ही हुआ है, ऐसे में पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करके रिर्पोट तैयार करेगे। जिससे मौत के कारणों की तह तक पुलिस पहुच सकें।