Site icon SHABD SANCHI

सतना में कोदो की रोटी और हरे चने की सब्जी खाने से पूरा परिवार बीमार, 5 सदस्य अस्पताल में भर्ती

Family members receiving treatment in hospital after suspected food poisoning in Satna

In Satna the whole family fell ill after eating Kodo roti and green gram vegetable.: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के खनगढ़ गांव में कोदो के आटे से बनी रोटी और हरे चने की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को फूड पॉइजनिंग हुई और उनकी हालत बिगड़ने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह घर में कोदो की रोटी और हरे चने की सब्जी बनाई गई थी। खाना खाने के कुछ ही देर बाद सभी सदस्यों को तेज पेट दर्द, उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत शुरू हो गई।बीमार होने वालों में रामबेटू कोल, फगुना, चुनवदा, सुनीता और कल्लू शामिल हैं। सभी खनगढ़ गांव के निवासी हैं। पीड़ित चुनवदा ने बताया कि उनकी बहू ने गांव से ही कोदो लाकर आटा पिसवाया था, उसी से रोटी तैयार की गई थी।

घटना के बाद परिजन सभी को निजी वाहन से नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज के बाद सभी मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और खतरा टल गया है।

डॉक्टरों का अनुमान है कि कोदो में मिलावट या खराब गुणवत्ता के कारण यह हादसा हुआ। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को सूचना दे दी गई है, जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना मिलेट्स जैसे पौष्टिक अनाजों की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version