सतना। इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला एमपी के सतना जिले से सामने आ रहा है। यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल परिसर में एक युवक को दंबग जानवरों की तरह पीटते हुए कैमरे में कैद हो गए। मारपीट का यह वीडियों सोशल मीडिया में तेजी के साथ अब वायरल हो रहा है। आरोप है कि चोरी के संदेह में एक गरीब ग्रामीण युवक को लाठी-डंडों से दो युवक बुरी तरह पीटाते रहे, जबकि सामने खड़े लोगों ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
जेब में मिली सूखी रोटी
ड़डो की मार से लुहूलुहान युवक की जब लोगो ने तलाशी ली तो यह देखकर उनके होष उड़ गए, कि ग्रामीण गरीब युवक की जेब से महज सूखी दो रोटी और नमक की पुड़िया निकली। इसे देखकर मौजूद लोग दंग रह गए। हमलावर युवक यह देखते ही मौके से फरार हो गए, जबकि लहूलुहान पीड़ित युवक खुद वाहन से चला गया। इस वाक्या के बाद मौजूद लोगों का कहना था कि बिना जांच और बिना सबूत किसी को इस तरह पीटना, और आसपास के लोगों का चुपचाप तमाशा देखना, समाज में मानवता के गिरते स्तर को उजागर करता है।
परिचित से मिलने आया था युवक
पीड़ित युवक अस्पताल में भर्ती अपने किसी बीमार परिजन से मिलने आया था। इसी दौरान चोरी के शक में बिना किसी ठोस वजह के दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी।पहले लात-घूंसे बरसाए गए, फिर लाठी-डंडों से जानवरों की तरह पीटा गया। पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि इस मामले में अभी कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। मामला संज्ञान में आता है तो विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।