Site icon SHABD SANCHI

Rewa: जमीनी विवाद में महिलाओं को मुरुम से पाट दिया

rewa news-

rewa news-

जानकरी के अनुसार यह घटना गंगेव चौकी की है. जहां शनिवार 20 जुलाई को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गहमा-गहमी चल रही थी. घटना स्थल पर मौजूद एक शिवेश पांडेय ने बताया कि पट्टे की जमीन पर मुरुम डालकर सड़क बनाई जा रही थी.

रीवा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर दो महिलाओं के ऊपर एक ट्रक मुरुम दाल की गई. जिससे दोनों महिलाएं मुरुम के नीचे दब गईं. एक महिला की कमर तक दबी तो वहीं दूसरी गले तक दबी रही. देखते ही देखते हल्ला मच गया. बाद में फावड़े से मुरुम हटाकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला गया. महिलाओं के नाम ममता पांडेय और आशा पांडेय है. घटना के बाद एक महिला बेहोश होकर गिर गई थी.

जानकरी के अनुसार यह घटना गंगेव चौकी की है. जहां शनिवार 20 जुलाई को दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गहमा-गहमी चल रही थी. घटना स्थल पर मौजूद एक शिवेश पांडेय ने बताया कि पट्टे की जमीन पर मुरुम डालकर सड़क बनाई जा रही थी. मुरुम डालने को हमने मना किया। इसके बाद गोकर्ण पांडेय और महेंद्र पांडेय ने दोनों महिलाओं के साथ मारपीट की. वहीं एक हाईवा मुरुम हमारी घर की महिलाओं के ऊपर डालकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया. महिलाओं को इलाज के लिए हमने गंगेव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

इस मामले पर एएसपी विवेक लाल ने बताया कि सूचना मिली है कि दो महिलाओं द्वारा विरोध किया जा रहा था. इस दौरान हाईवा से मुरुम पलटी कर दी गई. जिसमें अपराध पंजीबद्ध करके मामले की विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version