Site icon SHABD SANCHI

रीवा में युवती से मारपीट कर दुर्ष्कम, भाग रहा था आरोपी, फिर ऐसे लगा पुलिस के हाथ

रीवा। जिले के सेमरिया थाना की पुलिस ने युवती से मारपीट एवं दुर्ष्कम के आरोपी को बस स्टैंड में घेराबंदी करके उस समय पकड़ लिया जब वह भागने की फिराक में था। पुलिस पकड़े गए आरोपी रेहान खान को थाना ले गई और उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि रेहान पर एक युवती ने अरोप लगाए है कि उसके साथ युवक ने मारपीट करके दुर्ष्कम किया है। युवक के इस बर्ताव से परेशान युवती अपने घर के लोगो को जानकारी दी और घर वालों के साथ युवती थाना में पहुच कर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

मोबाईल का लोकेशन मिलते ही पहुच गई पुलिस

एडिशनल एसपी रीवा आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर अरोपी युवक के मोबाईल का लोकेशन ट्रेस किया गया। जिसके बाद पुलिस तत्काल बस स्टैंड पहुच गई। जहा आरोपी भागने की तैयारी से पहुचा था और पुलिस उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस की इसे सक्रियता ही कही जाएगी, जिससे आरोपी पकड़ में आ गया। समय पर कार्रवाई न होती तो वह रीवा से दूसरे जगह के लिए कूच कर जाता।

Exit mobile version