रीवा में कलयुगी बेटे ने भारी भरकम पत्थर से किया हमला, वेंटीलेटर में मां

रीवा। एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के सिर पर भारी भरकंम पत्थर से हमला कर दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुची और महिला को वेटींलेटर पर रखा गया है। जानकारी के तहत यह घटना बुधवार की शाम रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत सिलचट गांव से सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक हमलाबर आरोपी हीरालाल केवट ने अपनी मां श्यामकली केवट पर पत्थर से जानलेवा हमला किया है। पुलिस अब हमलाबर युवक की तलाश कर रही है।

बोर कराने को लेकर उपजा विवाद

इस विवाद को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत आरोपी हीरालाल केवट दो भाई हैं। एक भाई ने कुछ दिन पहले ही पानी के लिए बोर कराया था। हीरालाल को आशंका थी कि जो बोर भाई के यहा हुआ है वह उसकी मां श्यामकली केवट ने कराया है। इसी बात को लेकर दो दिनों से विवाद चल रहा था और अंततः यह विवाद खूनी संर्षष का रूप ले लिया। जिसमें बेटे ने मां पर हमला बोलते हुए उसे लहूलुहान कर दिया, बहरहाल पुलिस इस विवाद मामले में जांच कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *