रीवा। सोशल मीडिया से जान पहचान होने के बाद युवक-युवती में गहरी दोस्ती हो गई। दोनो के करीबी रिश्ते अब युवती को मंहगे पड़ गए। नाराज उसके दोस्त युवक ने युवती के अंतरंग की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह जानकारी लगने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कार्रवाई कर रही है।
यह था मामला
एएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि अमहिया थाना क्षेत्र से एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें युवती और उसके परिजनों ने शिकायत किया है कि शहर के छत्रपति नगर में रहने वाला युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी। जिसका फायदा उठाते हुए युवक उसे बाहर घूमाने ले गया और युवती के अंतरंग की तस्वीरे अपने मोबाईल पर बना लिया था। युवती के गायब होने की शिकायत परिजनों ने अमहिया थाना में किए थें, इसके बाद युवक ने युवती के अंतरंग की तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिससे परिजन और युवती बेहद परेशान है और उन्होने पुलिस में आवेदन पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग किए है। पुलिस दर्ज मामले एवं प्राप्त शिकायत के आधार पर अब एक्शन ले रही है और आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल
पीडित परिवार का आरोप है कि युवती से दोस्ती करने के बाद आरोपी युवक ने इसका फायदा उठाते हुए युवती की तस्वीरें बनाया और इसकी धौस दिखा कर युवती को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। ज्ञात हो कि सोशल मीडिया जान पहचान का माध्यम तो बन ही रहा है और यह सोशल मीडिया लोगो के लिए मुसीबत भी बन रहा है। दोस्ती, प्यार और तकरार के बीच अक्सर युवक सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरे वायरल करके युवतियों का जीवन खराब कर रहें है।