रीवा। शहर के सामान थाना अर्तगत रतहरा में बुधवार को एक बेटे ने अपनी मां और विरोध कर रहे बड़े भाई को डंडों से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया है। घायल मां-बेटा को ईलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल रजनीश साकेत ने मीडिया को बताया कि उसका छोटा भाई संजय साकेत मां विभा को गाली-गलौज कर रहा था। उसने जब विरोध किया तो आरोपी छोटा भाई संजय डंडा से हमला करके न सिर्फ उसका सिर फोड़ दिया है बल्कि मां को घायल कर दिया है। मारपीट के पीछे घरेलू विवाद कारण सामने आ रहा है।
मौके से हुआ फरार
मां और भाई के साथ मारपीट कर रहा आरोपी संजय की हरकत का आसपास के लोगों को जब पता चला तो लोग मौके पर पहुच गए, इसी बीच अरोपी वंहा से भाग निकला। कलयुगी पुत्र के द्वारा मां और भाई के साथ की गई मारपीट की घटना को लेकर लोग चर्चा कर रहे है कि बुढ़ापे में मां का जो बेटा सहारा होना चाहिए वह उसकी जान का दुश्मन बन बैठा है। बहरहाल परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दिए है।