Site icon SHABD SANCHI

Rewa: फेसबुक दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी दूसरी शादी की तैयारी में

rewa news

rewa news

Rewa Rape Case: युवती के अनुसार, मार्च 2023 में फेसबुक के जरिए अर्पित से दोस्ती हुई। मई 2023 में रीवा में पहली मुलाकात के दौरान आरोपी ने दुष्कर्म किया और शादी का वादा कर बाद में भी कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 27 मई 2025 को अर्पित शादी से मुकर गया, जिसके बाद पीड़िता ने विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रीवा जिले में फेसबुक पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नागपुर की एक युवती ने लालगांव निवासी अर्पित मिश्रा पर आरोप लगाया कि उसने शादी का वादा कर कई बार दुष्कर्म किया और अब दूसरी लड़की से शादी की तैयारी कर रहा है

युवती के अनुसार, मार्च 2023 में फेसबुक के जरिए अर्पित से दोस्ती हुई। मई 2023 में रीवा में पहली मुलाकात के दौरान आरोपी ने दुष्कर्म किया और शादी का वादा कर बाद में भी कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 27 मई 2025 को अर्पित शादी से मुकर गया, जिसके बाद पीड़िता ने विश्वविद्यालय थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता को पता चला कि अर्पित अपने पिता दिनकर मिश्रा के साथ दूसरी लड़की से विवाह की तैयारी कर रहा है। इस पर वह नागपुर से लालगांव पहुंची, जहां आरोपी और उसके साथियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और रीवा शहर में छोड़कर फरार हो गए।

गुरुवार को पीड़िता ने डीआईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि एफआईआर के बावजूद आरोपी और उसके परिजन लगातार धमकी दे रहे हैं। वर्तमान में आरोपी का परिवार आनंदपुर के हनुमान मंदिर के पीछे रह रहा है। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version