Site icon SHABD SANCHI

Rewa: शराबी सेल्समैन ने राशन मांगने पर दी गालियां, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

rewa news

rewa news

Rewa News: जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले लक्ष्मणपुर स्थित उचित मूल्य की दुकान पर लोग लंबे समय बाद राशन लेने पहुंचे थे। लोगों ने तीन माह का राशन मांगा तो नशे में धुत सेल्समैन मन्नू मिश्रा उनसे गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह सरकार और अधिकारियों को गालियां देने लगा। रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शराबी सेल्समैन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

Rewa Galeebaj Salesman: रीवा के लक्ष्मणपुर में सेवा सहकारी मर्यादित समिति के एक सेल्समैन का शराब के नशे में वरिष्ठ अधिकारियों को गाली-गलौज करते हुए वीडियो सामने आया है। दो दिन पुराने इस वीडियो में सेल्समैन सरकार और विभाग के आला अधिकारियों को गालियां देता नजर आ रहा है। मामले में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले लक्ष्मणपुर स्थित उचित मूल्य की दुकान पर लोग लंबे समय बाद राशन लेने पहुंचे थे। जब लोगों ने तीन माह का राशन मांगा तो नशे में धुत सेल्समैन मन्नू मिश्रा उनसे गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह सरकार और अधिकारियों को गालियां देने लगा। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सेल्समैन बोला- मुझे परेशान मत करो

वीडियो में लोगों ने सेल्समैन से कहा कि तीन महीने का राशन दे दो। इसके जवाब में सेल्समैन ने कहा कि राशन नहीं है। लोगों ने कहा कि तीन माह का राशन आया है। जिस पर सेल्समैन यह कहते हुए लोगों को गाली देने लगा कि मुझे परेशान मत करो। इसके बाद सेल्समैन मन्नू मिश्रा ने सरकार को दोषी ठहराते हुए सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों को जमकर गाली दी। उसने यह भी कहा कि उचित मूल्य की दुकान पर पानी और बिजली तक नहीं है।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को संज्ञान लेते हुए रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शराबी सेल्समैन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर सेल्समैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version