Site icon SHABD SANCHI

रीवा में गाय ने एक साथ 3 बछड़ों को दिया जन्म, गौ-पालक इसे मान रहे दैवी चमत्कार

रीवा। जिले के मनगंवा क्षेत्र के गंगेव ब्लाक अंतर्गत बास गांव में एक गाय ने तीन बछड़ों को एक साथ जन्म दिया है। जिन्में बछड़ो को देखने के लिए लोग गौ पालक के घर पहुच रहे है। कुछ तो इसे अलौकिक मान रहे तो कुछ इसे दैवी चमत्कार बता रहे है। आम तौर पर देशी नस्ल की गाय एक या फिर दो ही बछड़ों को जन्म देती है, लेकिन बास गांव में गाय ने एक साथ 3 बछड़ों को जन्म देकर सभी को आस्था का केन्द्र बना दिया है।
गौ-पालक है खुश
गौ-पालक बास गांव निवासी तेजभान तिवारी गाय से हुए तीन बछड़ों के चलते काफी खुश है। 80 साल के तेजभान का कहना है कि यह दैवी चमत्कार है। उनका कहना है कि इतनी उम्र में उन्होने देशी गाय से एक साथ तीन बछड़े न तो देखे है और न ही सुने है। तो वही कुछ लोगो का कहना है कि अब तो जो जानकारी सामने आ रही है। उसके तहत एमपी में यह दूसरा मामला जब देशी नस्ल की गाय ने तीन बछड़ो को एक साथ जन्म दिया है, जबकि रीवा जिले में यह पहला मामला है।
तीनों बच्चे है स्वस्थ
बताया जा रहा है कि गाय के तीनों बछड़े स्वस्थ है। जो बच्चा सबसे आखिरी में जन्म लिया है वह कुछ कंमजोर है, लेकिन तीनो ही बच्चे अब चहल-कदमी कर रहे है।

Exit mobile version