Site icon SHABD SANCHI

एमपी के सीधी में सरसों के तेल से बनी पूरी खाने से 9 लोग बीमार, महाशिवरात्रि की रात बनाए थें पकवान

सीधी। महाशिवरात्रि पर्व की रात बनाए गए पकवान दो परिवारों के लिए जान पर बन गया। 9 लोगो की तबियत खराब होने के कारण उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के तहत यह मामला एमपी के सीधी जिले के डाडी-हड़बड़ों की है। जिला मुख्यायल से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर पर स्थित उक्त गांव के दो परिवार के लोगो ने सरसों के तेल से पूरी बनाई थी। रात में पूरी खाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हे उल्टी दस्त एवं पेट दर्द की समस्या होने लगी। जिसके बाद उन्हे रात में ही अस्पातल ईलाज के लिए ले जाया गया। बीमार हुए लोग यादव एवं सोनी परिवार के बताए जा रहे है।
फुंडप्वाइजनिंग
स्वास्थ विभाग इसे फुंडप्वाइजनिंग मान रहा है। बहरहाल स्वास्थ विभाग सेंपल लेकर इसकी जांच कर रहा है। ज्ञात हो कि बदलते मौसम के बीच इन दिनों खाने में लापरवाही आपकी सेहत को खराब कर सकती है। ऐसे में लोगो को खाने पीने में विशेष तौर से ध्यान देने की जरूरत है।

Exit mobile version