दमोह। एमपी के दमोह जिला अंतर्गत हटा थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक शिक्षक से 4 लाख रूपए की लूट करने के बाद पेट्रोल डालकर उन्हे जिंदा जला दिए। घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिए। शिक्षक की पहचान 47 वर्षीय राजेश त्रिपाठी निवासी सुनवहा के रूप में की गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही हैं।
पैसे निकाल कर जा रहे थें घर
बताया जा रहा है कि राजेश त्रिपाठी पेशे से शिक्षक थें और वे गुरूवार की शाम बैंक से 4 लाख रूपए निकालने के बाद अपने बाइक से गांव जा रहे थें। रास्ते में नहर के पास अज्ञात 4 लोगो ने उन्हे रोक लिया और उनके पास रहे 4 लाख रूपए लूट लिए। शिक्षक पैसों का बचाव करने लगा जिस पर लुटेरों ने उनके साथ मारपीट करते हुए पेट्रोल डालकर आग लगा दिए। घायल राजेश त्रिपाठी ने जैसे-तैसे फोन पर घर वालों को घटना की जानकारी दिए। मृतक टीचर्र के भाई का आरोप है कि 4 की सख्या में रहे लुटेरों ने 4 लाख रूपए की लूट करने के बाद उनके भाई को जला दिए है। कोतवाली पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज करके लुटेरों की पहचान करने और उनकी तलाश करने में लगी हुई है।