Site icon SHABD SANCHI

एमपी में 12 साल की बच्ची ने 4 साल के मासूम को दे दी खौफनाक मौत, शव को गड्ढे में दबाया

ग्वायिलर। एमपी के ग्वायिलर में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में 12 साल की बच्ची ने 4 साल के मासूम को ऐसी खौफनाक मौत दिया कि देखने और सुनने वालों की रूह कांप गई। जानकारी के तहत जिले के सिरोल स्थित कोस्मो आनंदा टाउनशिप में चार वर्षीय बालक को 12 साल नाबलिग लड़की बेर खिलाने की बात कह कर अपने साथ ले गई थी। उसने दिन के दोपहर में ही बच्चे का गला दबाया और फिर पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। बच्चे की मौत हो जाने पर उसे एक गड्ढे में दबा दिया था।

33 घंटे बाद मिली लाश

मंगलवार को हुई इस जघंन हत्या के 33 घंटे बाद उसकी लाश टाउनशिप के ही पिछले हिस्से में ढाई फीट गहरे गड्ढे में मिली है। बताया जा रहा है कि बच्चे के गायब होने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए थें। पुलिस जानकारी ली तो पता चला कि बच्चा उक्त 12 वर्षीय बालिका के साथ गया था। जिस पर पुलिस आरोपी बालिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करती रही और जब दुबारा पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो वह पूरी सच्चाई बयां किया। उसका कहना था कि उसे तब बहुत गुस्सा आता है, जब उसकी बात कोई नही मानता है। आरोपित बालिका ने ही मौके पर पहुच कर गड्रढ़े से लाश बरामद करवाई है। मासूम के हत्या की वजह को लेकर पुलिस हांलाकि अभी खुलासा नही की है और पूछताछ कर रही है।

मजदूर परिवार का था बेटा

जानकारी के तहत जिस मासूम बच्चे की हत्या की गई है वह अपनी माता-पिता के 4 भाई-बहनों में दूसरें नंबर का था। बताया जा रहा है कि मजदूर परिवार यूपी का रहने वाला है और वहां चल रहे निर्माण कार्य के चलते काम करने आया हुआ था। घटना दिनांक को माता-पिता काम पर लगे हुए थें और मासूम बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी बीच यह घटना घटी है।

Exit mobile version