Mandla Rape News: सातवीं क्लास में पढ़ने वाली किशोरी की दोस्ती 6 माह पहले मंडला जिले के राजन से स्नेपचेट पर हुई। दोनों के बीच बातें होने लगीं। इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। चार दिन पहले राजन ने किशोरी को फोन लगाया और कान्हा नेशनल पार्क घुमाने को कहकर मंडला बुलाया और दोस्त के घर में तीन दिन बंधक बनाकर उसने और उसके दोस्तों ने रेप किया।
Mandla Rape News: मंडला के युवक ने जबलपुर की नाबालिग से स्नेपचेट पर दोस्ती की और फिर उसे कान्हा नेशनल पार्क घुमाने के लिए मंडला बुलाया। इसके बाद दोस्त के घर में तीन दिन बंधक बनाकर उसने और उसके दोस्तों ने रेप किया। इसके बाद मकान मालिक ने भी रेप किया। किसी कदर किशोरी जबलपुर पहुंची ने माता-पिता को पूरा घटनाक्रम बताया। किशोरी की शिकायत पर देर रात गढ़ा थाना पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज किया है। जबलपुर पुलिस की एक टीम मंडला में आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सातवीं क्लास में पढ़ने वाली किशोरी की दोस्ती 6 माह पहले मंडला जिले के राजन से स्नेपचेट पर हुई। दोनों के बीच बातें होने लगीं। इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। चार दिन पहले राजन ने किशोरी को फोन लगाया और कान्हा नेशनल पार्क घुमाने को कहकर मंडला बुलाया। किशोरी बहकावे में आ गई और सहेली के घर जाने के बहाना बनाकर 26 अप्रेल को मंडला पहुंच गई। राजन उसे अपने दोस्त के घर ले गया, जहां तीन दिन तक बंधक बनाकर आरोपी और उसके दोस्त ने किशोरी से रेप किया।
तेरे घर तक पहुंच जाएंगे
बुधवार दोपहर राजन और उसका दोस्त किशोरी को बाइक पर बैठाकर मंडला बस स्टैंड पहुंचे और यह कहते हुए किशोरी को बस में बैठा दिया कि यदि घर में या पुलिस को कुछ भी बताया तो ठीक नहीं होगा। राजन ने धमकी देते हुए कहा कि जबलपुर में भी उसके दोस्त रहते हैं, तेरे घर तक पहुंच सकते हैं।
किशोरी ने बताया सारी घटना
बुधवार की रात जबलपुर पहुंची किशोरी ने अपनी मां को बताया कि वह सहेली के यहां नहीं बल्कि अपने एक दोस्त राजन से मिलने मंडला गई थी, जिसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया। देर रात किशोरी को लेकर परिजन गढ़ा थाने पहुंचे और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। किशोरी की रिपोर्ट पर जबलपुर पुलिस ने राजन और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
मंडला रवाना हुई पुलिस
पुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि जब राजन उसे अपने साथ ले गया था, उस समय बहुत अंधेरा था, कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि रास्ता कहां का और कैसा है। उसने पुलिस को बताया कि जिस दौरान राजन अपने दोस्त के साथ बस स्टैंड छोड़ने आया था, उस दौरान भी वह सकरी गलियाें से लाया था, जिसके चलते रास्ते का ध्यान नहीं है।