Maihar Lokayukta Trap News, Maihar Raid News जिले के देहात थाने में दर्ज प्रकरण में धाराएं न बढ़ाने के एवज में आरोपी प्रधान आरक्षक 196 श्यामलाल चौधरी एवं नगर सैनिक क्रमांक 204 बृजेंद्र कुमार मिश्रा को 4500 रूपए के रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त ने ट्रेप कर लिया है। पकड़े गए पुलिस कर्मीयों के खिलाफ भष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करके कारवाई की जा रही है।
₹10000 की मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त से मिली जानकारी के तहत मैहर तहसील के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आनंद कुमार कुशवाहा ने लोकायुक्त में शिकायत किया था कि दर्ज प्रक्ररण में धारा न बढ़ाए जाने की बात कहते हुए पुलिस कर्मी उससे ₹10000 रिश्वत की मांग कर रहे है।
यह भी पढ़ें: कटनी अप ग्रेड सेपरेटर प्रोजेक्ट: 120 kmph की गति से CRS ने किया ट्रायल रन
शिकायत पर पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देशानुसार, लोकायुक्त संभाग रीवा के एसपी सुनील कुमार पाटीदार ने टीम बनाकर मैहर के देहात थाना में रिश्वत के खिलाफ यह कार्यवाही किए है। लोकायुक्त टीम ने हेडकास्टेबल और नगर सैनिक को उनके ही थाने में रिश्वत के रूपए लेते हुए पकड़ लिया।
मच गई खलबली
थाना में की गई रिश्वत के खिलाफ इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि शिकायत कर्त्ता मंगलवार को रिश्वत के रूपए थाना में देने पहुचा था। शिकायत के आधार पर पहले मौजूद लोकायुक्त के अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए थें। पुलिस कर्मी के हाथ में रूपए पहुचते ही लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत से रगेहाथों को पकड़ लिया। यह देख पहले तो अन्य पुलिस कर्मी इधर-उधर निकल लिए और फिर मामले की जानकारी लेने में लग गए।