मैहर। स्वास्थ सुविधाओं की तब पोल खुल कर सामने आ जाती है जब व्यवस्था के नाम पर असुविधा सामने आ जाए। ऐसा ही एक मामला एमपी के मैहर अस्पताल से सामने आ रहा है। यहा बिजली गुल हो जाने के कारण अस्पताल के डॉक्टरों ने दुर्घटना के घायलों का ईलाज टॉर्च की रोशनी में करने के लिए मजबूर रहे। जानकारी के तहत यह मामला शानिवार की रात का है। जहा मैहर हाइवें में एक कार मवेशी को बचाने के चक्कर में दुर्घटना ग्रस्त हो गई और कार सवार घायल हो गए। उन्हे ईलाज के लिए मैहर के अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बिजली गुल रही। बताया जाता है कि रोशनी की कोई सुविधा चालू न हो पाने के चलते टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर घायलों का ईलाज करने को मजबूर रहें।
यह थी दुर्घटना
जानकारी के तहत कार सवार अमरपाटन से मैहर लौट रहे थें और देर शाम वे मैहर के पास हाइवें में मवेशी आ जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में कुन्तु सेन, अभिषेक सेन समेत एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए। वे मैहर के वार्ड क्रमांक-6 के निवासी है और कार से अपने घर जा रहे थें। कार बृजेन्द्र सोधिया चला रहा था। दुर्घटना में कार चालक भी घायल हो गया। सभी घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुचाया गया, लेकिन उस समय लाइट गुल होने के कारण घायलों का ईलाज करने में समस्या आई। बहरहाल प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के लिए यह जांच का विषय है कि अस्पताल में रोशनी की समस्या आखिरीकार कैसे उत्पन्न हुई। प्रशासन की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।