Site icon SHABD SANCHI

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर चढ़ा ’योगी का रंग ’ चल रही नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति में इन दिनों तीखे बयानों का तूफान मचा हुआ है। दिवाली के दौरान इंदौर में पटाखों को लेकर हुए विवाद ने न सिर्फ सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित किया है, बल्कि राजनीतिक बयानबाजी का नया दौर भी शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) तक सभी ने एक-दूसरे के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं। राजनीतिक विश्लेषक इन बयानों को ‘योगी इफेक्ट’ के तहत देख रहे हैं, क्योंकि इनके अंदाज में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की छाप साफ दिखाई दे रही है।

CM Mohan Yadav ने दिया तीखा बयान। Madhya Pradesh News

दिवाली के बाद पटाखा विवाद पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा, ‘पटाखे फूटने दीजिए, हर आवाज दुश्मन के सीने में गोली की तरह लगेगी। हम किसी को डराते नहीं, लेकिन कोई हमें डराए, यह हमें मंजूर भी नहीं है। हिंदू कभी किसी को नहीं छेड़ते, लेकिन अगर कोई हिंदुओं को छेड़ेगा, तो हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं।’ मुख्यमंत्री Mohan Yadav का यह बयान विवादों की वजह बन गया और इसके बाद भाजपा के अन्य नेता भी खुलकर सामने आ गए।

Kailash Vijayvargiya का “योगी स्टाइल” वाला बयान।

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के बाद इंदौर से विधायक कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भी बयान दिया। विजयवर्गीय ने कहा, “प्रशासन सक्रिय है, कार्रवाई करेगा और अगर असली चेहरा नहीं पहचाना गया तो मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन शांति फैला रहा है। अगर वह मुझे मिल गया तो मैं उसे उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा। अगर हमें लगा कि हमें भी इसमें शामिल होना है तो हम पीछे नहीं हटेंगे।” विजयवर्गीय का यह बयान और भी तीखा था, जिसमें उन्होंने खुद को प्रशासन से आगे बताया।

कांग्रेस प्रदेश Jeetu Patwari पटवारी की प्रतिक्रिया | Madhya Pradesh News

इस सब पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के बयान को “तुच्छ नेता” की भाषा बताया। पटवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री का बयान छोटे नेताओं जैसा है, जो सत्ताधारी नेता नहीं दे सकते। यह बयान प्रदेश के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता।” जीतू पटवारी के इस बयान के बाद भाजपा की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पटवारी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, “जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) को माफी मांगनी चाहिए। यह बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Read Also : Maharashtra Assembly Election : मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, पीएम के खिलाफ की दिया विवादित बयान बोले मोदी झूठों का सरदार

Exit mobile version