MP: वर्दीधारी मुबारिक खान ने पहचान छिपाकर की दूसरी शादी, आरोपी सस्पेंड

jhabua news

Khandwa News: महिला ने बताया कि मुबारिक खान ने अनिल सोलंकी के नाम से उससे दोस्ती की और फिर शादी की। उसने कहा, “मैं दो बार गर्भवती हुई, लेकिन दोनों बार मुबारिक ने जबरन गर्भपात करवाया। उसने मुझे बिना बताए दूसरी शादी भी कर ली थी।”

MP/Khandwa News in Hindi: खंडवा में नाम बदलकर महिला से दोस्ती और शादी करने वाले पुलिसकर्मी मुबारिक खान को झाबुआ एसपी ने शनिवार, 24 मई 2025 को सस्पेंड कर दिया। पीड़िता ने गुरुवार को झाबुआ कोतवाली थाने में मुबारिक के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।

अनिल सोलंकी बनकर की दोस्ती

महिला ने बताया कि मुबारिक खान ने अनिल सोलंकी के नाम से उससे दोस्ती की और फिर शादी की। उसने कहा, “मैं दो बार गर्भवती हुई, लेकिन दोनों बार मुबारिक ने जबरन गर्भपात करवाया। उसने मुझे बिना बताए दूसरी शादी भी कर ली थी।”

सस्पेंड हुआ आरोपी कांस्टेबल

झाबुआ कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भास्करे ने बताया कि मुबारिक खान कोतवाली थाने में पदस्थ था। पीड़िता की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे ने बताया कि मामला जीरो में दर्ज कर खंडवा कोतवाली भेज दिया गया है, और मुबारिक को निलंबित कर दिया गया है।

कॉलेज के दौरान हुई थी मुलाकात

पीड़िता ने बताया कि 2014-15 में वह खंडवा में कॉलेज पढ़ने आई थी। हॉस्टल में रहते समय उसकी मुलाकात पुलिस लाइन में रहने वाले मुबारिक खान से हुई, जो अनिल सोलंकी के नाम से मिला। पहले साल के बाद वह रूम लेकर रहने लगी, और मुबारिक करीब चार साल तक उसके साथ रहा। उसने शादी का वादा किया, लेकिन बाद में उसकी असलियत सामने आई।

तीन साल पहले उसकी नेम प्लेट पर मुबारिक शेख नाम देखकर पीड़िता ने सवाल किया। उसने जवाब दिया, “मैं तुमसे प्यार करता हूं, इसलिए नाम छिपाया ताकि तुमसे शादी कर सकूं।”

जबरन कराया गर्भपात

कोर्ट मैरिज के बाद दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान पीड़िता दो बार गर्भवती हुई, लेकिन मुबारिक ने दोनों बार जबरन गर्भपात करवाया। बाद में उसका तबादला झाबुआ हो गया। पीड़िता ने बताया कि वह उसे अपने परिवार से नहीं मिलवाता था। जब वह जबरन झाबुआ गई, तो मुबारिक ने मारपीट और झगड़े शुरू कर दिए।

2022 में मुबारिक ने दूसरी शादी कर ली, जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता ने बताया, “मेरे बच्चे नहीं हैं क्योंकि उसने मेरा गर्भपात करवाया। पहले वह मुझे 5 हजार रुपये देता था, फिर टीआई की शिकायत के बाद 7 हजार रुपये देने लगा। 2024 में उसने मुझे गाड़ी दिलाई, लेकिन उसकी 3 हजार रुपये की किश्त भी वह कटवाने लगा। मेरी पढ़ाई की किश्त भी वह नहीं भरता।”

सोशल मीडिया से खुला राज

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर मुबारिक की दूसरी पत्नी और उनके जुड़वां बच्चों की फोटो देखी। दूसरी पत्नी से बातचीत में पता चला कि मुबारिक ने दोनों को धोखा दिया। पीड़िता ने बताया, “मैंने उसे कहा कि मेरी शादी 2020 में मुबारिक से हुई थी। उसकी दूसरी पत्नी ने मुझ पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *