Site icon SHABD SANCHI

मन्नत पूरी होने पर मुस्लिम महिला ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक

kanpur news

kanpur news

Kanpur Viral Video: वायरल वीडियो कानपुर के कल्याणपुर जीटी रोड स्थित अवंतीपुरम का बताया जा रहा है। महिला ने अपने भाई की जान बचाने के लिए भगवान शिव से कामना थी कि उनके स्वस्थ होने पर वह पूजा-अर्चना करूंगी।

Kanpur Viral Video: कानपुर में एक मुस्लिम महिला का शिव मंदिर में पूजा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला शिव मंदिर में मत्था टेक रही है और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रही है। इस वीडियो को देखने वाले लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

भाई के स्वस्थ होने पर की पूजा-अर्चना

यह वायरल वीडियो कानपुर के कल्याणपुर जीटी रोड स्थित अवंतीपुरम का है। महिला कानपुर के मंधना क्षेत्र की रहने वाली है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला का भाई गंभीर रूप से बीमार था और पास के नर्सिंग होम में भर्ती था। उस दौरान महिला ने भगवान शिव से प्रार्थना की थी कि यदि परिजन स्वस्थ हो जाएं, तो वह मंदिर में पूजा-अर्चना करेगी। भगवान की कृपा से भाई अब स्वस्थ है, जिसके बाद महिला ने अपनी मन्नत पूरी करने के लिए शिव मंदिर में पूजा की।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार की सुबह का है। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया। महिला की आस्था और विश्वास ने उसे इस मंदिर में पूजा करने के लिए प्रेरित किया। कानपुर शहर को गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महिला ने सामाजिक सौहार्द और आस्था की अनूठी मिसाल पेश की है। यह दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
कीवर्ड्स:

Exit mobile version