MP: संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की निर्मम हत्या

jabalpur news

Jabalpur News: संपत्ति के लालच में एक युवक ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने पांच दिन की गहन जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Jabalpur Hindi News: जबलपुर में संपत्ति के लालच में एक युवक ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने पांच दिन की गहन जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया। मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के कूड़न गांव की है, जहां 20 जुलाई की रात अभिषेक सिंह की खून से सनी लाश मिली थी।

जायदाद को लेकर भाइयों में था विवाद

शहपुरा का रहने वाला अभिषेक सिंह (26) और उसका छोटा भाई ऋषभ सिंह (23) पुश्तैनी संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद में थे। दोनों भाई ज्यादा से ज्यादा संपत्ति हासिल करना चाहते थे। अभिषेक एक शातिर बदमाश था, जिससे लोग डरते थे। वहीं, ऋषभ के खिलाफ भी शहपुरा और भेड़ाघाट थानों में मारपीट, गुंडागर्दी और अवैध वसूली के मामले दर्ज थे। पिछले छह महीनों से दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। कई बार रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने समझौता करवाया, लेकिन तनाव कम नहीं हुआ।

ढाबे पर झगड़ा, फिर रची हत्या की साजिश

20 जुलाई को अभिषेक हाइवा ट्रक सुधरवाने जबलपुर आया था। रात में वह बस से शहपुरा लौट रहा था और रास्ते में कूड़न गांव के बिट्टू दा ढाबा पर खाना खाने रुका। थोड़ी देर बाद ऋषभ अपने मामा के बेटे राजा राजपूत, दोस्त लल्लू चढ़ार और देवेंद्र लोधी के साथ वहां पहुंचा। ऋषभ ने अभिषेक को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी, लेकिन ढाबे पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया।

अभिषेक को देखते ही बनाया हत्या का प्लान

खाना खाने के बाद अभिषेक सड़क पर खड़ा था। तभी ऋषभ और उसके साथी बाहर आए। अभिषेक ने ऋषभ पर हमला शुरू कर दिया। खुद को बचाने के लिए ऋषभ कार से जैक और रॉड निकाल लाया। फिर ऋषभ और राजा ने मिलकर अभिषेक पर ताबड़तोड़ वार किए और तब तक मारते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद शव को सड़क पर फेंककर हादसा दिखाने की कोशिश की गई।

हत्या के बाद भागे आरोपी

अभिषेक की लाश को सड़क पर छोड़ने के बाद चारों आरोपी कुछ दूरी पर पहुंचे, लेकिन उनकी कार खराब हो गई। कार वहीं छोड़कर वे हथियार (जैक और रॉड) लेकर आगे बढ़े और उन्हें नहर में फेंक दिया। फिर अपने-अपने घर चले गए। देर रात ग्रामीणों ने भेड़ाघाट पुलिस को हाईवे पर शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आसपास पूछताछ में शव की पहचान शहपुरा निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई।

शरीर पर मिले 15 से अधिक घाव

अभिषेक एक ताकतवर और खतरनाक बदमाश था। ऋषभ जानता था कि वह अकेले उसका मुकाबला नहीं कर सकता, इसलिए उसने अपने मामा के बेटे राजा (निवासी गोटेगांव), लल्लू चढ़ार (निवासी पाटन) और देवेंद्र लोधी को साथ लिया। राजा और ऋषभ ने मिलकर जैक और रॉड से अभिषेक के सिर और सीने पर 15 से अधिक वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पूछताछ में पता चला कि मृतक का अपने छोटे भाई ऋषभ से संपत्ति को लेकर विवाद था। अभिषेक की हत्या के बाद से ऋषभ भी लापता था। पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुख्य आरोपी ऋषभ, लल्लू और देवेंद्र को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया। राजा अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। एएसपी अंजना तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शुरुआत से ही इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *