Site icon SHABD SANCHI

नेवी अफसर बता महिला से मेट्रोमोनियल साइट्स पर दोस्ती करके लाखों रुपये की ठगी

Indore News Hindi Mein: आजकल सोशल मीडिया लोगों से कनेक्ट होने का अच्छा माध्यम बन गए हैं। लेकिन कभी-कभी इनका मिसयूज करके फ्रॉड भोले-भाले लोगों को ठग लेते हैं। आए दिन देशभर से ऐसी खबरें आती रहती हैं। अब ऐसी ही खबर मध्यप्रदेश के इंदौर से आई है जहाँ एक व्यक्ति ने खुद को नेवी अफसर बताते हुए मेट्रोमोनियल साइट्स में एक महिला से पहले दोस्ती की और फिर बीमारी और फिर खराब पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए लगभग 27 लाख रुपये ठग लिए। जिसके बाद महिला ने क्राइम ब्रांच में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस को क्या बताया महिला ने

पीड़ित महिला ने शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी, जहाँ वेबसाइट्स के माध्यम से जितेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने उससे संपर्क और बातचीत करते हुए व्हाट्सएप नंबर मांगा। जिसके बाद मैसेज और कॉल पर बात होने पर जितेंद्र ने बताया वह इंडियन नेवी में अफसर है और शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा है। महिला ने आगे बताया कुछ समय बाद दोस्ती ज्यादा बढ़ जाने के बाद उसने मुझे बताया, उसके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और उसे ब्लड कैंसर है, उसे इलाज के लिए पैसे की जरूरत है।

झूठ बोलकर ठगे पैसे

उसने कुछ दिनों में लौटा देने के वादे के साथ महिला से पैसे मांगे। महिला भी उसके बहकावे में आ गई और इसे नेट बैंकिंग के माध्यम से कई कीस्टोन 26.85 लाख रुपये उसे दे दिए। कुछ समय बाद जब युवक ने पैसे नहीं लौटाए तो महिला ने उससे पैसे खुद ही पैसे मांगने शुरू कर दिए। जिससे कुछ दिनों उसने वेबसाइट पर उसने अपनी प्रोफ़ाइल ब्लॉक कर दी। मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया और काल भी उठानी बंद कर दी।

जिसके बाद महिला ने इंदौर क्राइम ब्रांच में ठग जितेंद्र के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी महिला के शिकायत पर जितेंद्र के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए, मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version