सीधी। ससुराल में जीजा की मेहमान नबाजी मुक्कों के प्रहार से हो गई और साले ने जीजा के नाक में ऐसा मुक्का मारा की उसकी नाक ही टूट गई। घायल जीजा को ईलाज के लिए सीधी के जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। जानकारी के तहत सीधी जिला के हटवा गांव निवासी सूर्यमन कोल अपने घर हटवा से ससुराल ग्राम बारी गए था। उसका आरोप है कि साला राजकरण कोल ने उसके साथ मारपीट किया है। उसके नाक में मुक्का से प्रहार किया। जिससे उसकी नाक डैमेज हो गई है।
शराब को लेकर विवाद
घायल सूर्यमन कोल का कहना है कि उसका साला राजकरण उससे शराब की मांग कर रहा था। उसने जब मना कर दिया तो वह विवाद करने लगा और उसके साथ मारपीट किया है। पुलिस ने घायल सूर्यमन की एमएलसी करवाई है और मारपीट मामले की जांच करने के लिए केस डायरी संबधित थाने को सौपी है। ज्ञात हो कि ससुराल में दामदा की पकवानों से मेहमान नवाजी होती है, लेकिन यहा कुछ उलट ही मामला सामने आ रहा है और ससुराल गए जीजा की खातिरदारी साले ने मारपीट से कर दिया।