Site icon SHABD SANCHI

विवाहित प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, पति ने कर दी हत्या

haryana news

haryana news

Haryana: युवक के परिजनों ने बताया कि महिला के पति ने हत्या से पहले उन्हें फोन कर कहा था, “तेरा बेटा मेरे पास है, ले जा इसे…”। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में युवक का शव नहर से बरामद कर लिया।

हरियाणा के फतेहाबाद में एक 19 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक का एक शादीशुदा महिला के साथ दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। 9 जून की रात को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां महिला के पति ने उसे पकड़ लिया और उसकी हत्या कर शव को सिद्धमुख नहर में फेंक दिया।

युवक के परिजनों ने बताया कि महिला के पति ने हत्या से पहले उन्हें फोन कर कहा था, “तेरा बेटा मेरे पास है, ले जा इसे…”। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में युवक का शव नहर से बरामद कर लिया। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे मारपीट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो साल से चल रहा था प्रेम संबंध

हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के काबरेल गांव के रहने वाले 19 वर्षीय अंकित का शादीशुदा महिला के साथ दो साल से प्रेम संबंध था। अंकित गांव में पेंटर का काम करता था और कई बार अपनी प्रेमिका से मिलने जा चुका था। 9 जून की रात को भी वह उसी से मिलने गया था।

पुलिस को 10 जून को मिली थी शिकायत

जब अंकित 9 जून की रात को घर नहीं लौटा, तो उसके दादा गिरधारी लाल ने भूना थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पोते को किसी ने अपने पास छिपा लिया है। इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और तलाश शुरू की।

नहर से बरामद हुआ शव

पुलिस ने भूना और आसपास के थानों की मदद से अंकित की तलाश शुरू की थी। गुरुवार रात को गोरखपुर गांव के पास सिद्धमुख नहर से उसका शव बरामद हुआ। शव पर चोटों के निशान थे, जिससे प्रारंभिक जांच में मारपीट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।

महिला दो बच्चों की मां, गर्भवती

अंकित के पिता के चचेरे भाई राजबीर ने बताया कि अंकित की ननिहाल भूना में है, लेकिन महिला के घर से उनकी दूरी काफी थी। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि दोनों का प्रेम संबंध कैसे शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि जिस महिला के साथ अंकित का अफेयर था, वह पहले से दो बच्चों की मां है और वर्तमान में गर्भवती है।

महिला के पति ने लगाया था चोरी का आरोप

अंकित के चाचा के अनुसार, 9 जून को दिन में महिला के पति ने अंकित पर घर में चोरी का आरोप लगाया था। उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर इसकी शिकायत भूना पुलिस को दी थी। इसके बाद रात को उसने अंकित की हत्या कर दी।

पुलिस जांच में जुटी

भूना थाना एसएचओ सुरेंद्र ने बताया कि अंकित के लापता होने की FIR पहले ही दर्ज की गई थी। अब उसका शव नहर से बरामद हुआ है, जिसमें गंभीर चोटें हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। परिजनों के मारपीट और हत्या के आरोपों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version