Haryana News: बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मां और ताऊ के बीच चल रहे अवैध संबंध के बीच रोड़ा बन रहा था। हैरानी की बात यह है कि महिला जेठ के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसने अपने ही बच्चे से नफरत करना शुरू कर दिया।
National News in hindi: हरियाणा के जींद में जेठ के प्यार में पागल एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही डेढ़ साल के बच्चे को नहर में फेंक दिया और तड़पा-तड़पा कर उसे मार डाला। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मां और ताऊ के बीच चल रहे अवैध संबंध के बीच रोड़ा बन रहा था। हैरानी की बात यह है कि महिला जेठ के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसने अपने ही बच्चे से नफरत करना शुरू कर दिया। जेठ से भी उसने कहा था कि अगर तुम्हें पसंद नहीं है तो बेशक बच्चे को मार दो। फिर दोनों ने प्लान बनाया और जेठ ने गली में खेल रहे बच्चे का किडनैप कर उसे पास की नहर में फेंक दिया।
आरोपी महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने जब CCTV खंगाले तो पता चला कि बच्चे का ताऊ उसे बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहा था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे को नहर में फेंक दिया है। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव भी बरामद किया। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के जेठ को 3 दिन की पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया गया है।
पिता ने कहा कि बेटे का अपहरण हुआ है
छातर गांव निवासी एक व्यक्ति ने 13 मार्च को उचाना थाने में शिकायत दी थी कि उसका डेढ़ साल बेटा यश गली में खेल रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उसका अपहरण कर लिया है। उसने बाइक सवार को देख उसका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने बच्चे के अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने गांव में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो पता चला कि बच्चे को उसका ताऊ सोनू बाइक पर लेकर जा रहा था।
पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने नरवाना के निकट सिरसा ब्रांच नहर में यश को फेंक दिया है। इस पर पुलिस द्वारा फौरन गोताखोरों को बुलाया गया और बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई। बच्चे का शव सिरसा ब्रांच नहर से करीब एक किलोमीटर दूर बडनपुर नहर में मिला।
पहले भी शादीशुदा थी महिला
जिस महिला ने जेठ के साथ मिलकर अपने बेटे को मार दिया, उसने पहले भी पिल्लूखेड़ा क्षेत्र के युवक से शादी की थी। वहां से तलाक के बाद एक अन्य युवक के संपर्क में आई। उसके खिलाफ उसने रेप का केस दर्ज करवाया। इसके बाद छात्तर गांव निवासी युवक के साथ शादी कर ली थी। इसी शादी के बाद उसके बेटे यश का जन्म हुआ था। परिजनों ने बताया कि मृतक यश का पिता ईंट के भट्ठे पर मजदूरी करता है।
जेठ के साथ अवैध संबंध
आरोपी महिला का उसके जेठ के साथ पिछले 2 साल से अवैध संबंध थे। आरोपी जेठ सब्जी बेचने का काम करता था और अक्सर महिला के लिए पिज्जा, बर्गर लेकर आता था। इससे नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच संबंध बन गए। इसके बाद जेठ ने महिला से कहा था कि वह उसका बच्चा जन्मेगी, लेकिन यश के जन्म के बाद आरोपी सोनू ने कहा कि यह उसका बच्चा नहीं है। उचाना DSP संजय कुमार ने बताया कि प्रेम संबंधों के चलते बच्चे को नहर में जिंदा फेंककर उसकी हत्या की गई है। इसमें बच्चे का ताऊ सोनू व मां अंशु को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी बोला कि बच्चा बाधा बन रहा था
पूछताछ में सोनू ने बताया कि उसका, उसके छोटे भाई की पत्नी अंशु के साथ अवैध संबंध है। बच्चा यश उन दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत होली के दिन अंशु ने बेटे यश को गली में खेलने के लिए छोड़ दिया और सोनू ने मौका देखकर यश को बाइक पर बैठाकर ले गया।
आरोपी ने बताया कि जब उसने यश को नहर में फेंका तो वह काफी देर तक तड़प रहा रहा था। यश के डूबने के बाद ही वह वहां से वापस लौटा। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी मां अंशु को भी हिरासत में लिया। शनिवार को सोनू और अंशु को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी सोनू को 3 दिन की रिमांड में लिया गया और बच्चे की मां अंशु को जेल भेज दिया गया।