Site icon SHABD SANCHI

Gopal Khemka Murder: हथियार सप्लायर राजा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, SIT-STF की जांच तेज

bihar news

bihar news

Gopal Khemka Murder: राजा अवैध रूप से हथियारों का निर्माण और बिक्री करता था। उसी से शूटर उमेश ने संपर्क कर हथियार प्राप्त किए थे। एनकाउंटर की घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया इलाके में हुई।

Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार (08 जुलाई, 2025) की सुबह एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया। आरोपी राजा ने शूटर उमेश को हथियार उपलब्ध कराए थे। हत्याकांड की जांच के लिए गठित SIT और STF की टीम रेड करने गई थी। इस दौरान पुलिस को देखते ही राजा ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह मारा गया।

एनकाउंटर की घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया इलाके में हुई। मीडिया के अनुसार, पुलिस जब पहुंची तो राजा घर से बाहर निकलकर भागने लगा। पास में ईंट-भट्ठा के समीप उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और उसे पकड़ने के लिए फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में राजा ढेर हो गया। घटना के बाद ईंट-भट्ठा के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मीडिया की जानकारी के अनुसार, राजा अवैध हथियारों का निर्माण और बिक्री करता था। उसी से शूटर उमेश ने संपर्क कर हथियार हासिल किए थे। इन हथियारों का उपयोग कर उमेश ने पटना के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या की थी।

दर्जनभर से अधिक लोग हिरासत में

गौरतलब है कि 04 जुलाई की देर रात पटना में गोपाल खेमका की हत्या हुई थी। इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। हत्या में शामिल शूटर उमेश को सोमवार को पटना सिटी इलाके से गिरफ्तार किया गया था। मास्टरमाइंड अशोक भी पुलिस की गिरफ्त में है। कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस मंगलवार को इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मीडिया के अनुसार यह जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। गोपाल खेमका न केवल पटना, बल्कि बिहार के प्रमुख बिजनेसमैन थे।

Exit mobile version