मामी-भांजे के प्यार में बाधा बन रहा था मामा, दुबई से बुलाया और…

deoria news

Deoria Murder: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां करीब दस दिन पहले सऊदी अरब से लौटे एक व्यक्ति की लाश ट्रॉली बैग में मिली. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि महिला का उसके भांजे के साथ अवैध संबंध थे।

इन दिनों देश के कई हिस्सों में पतियों की हत्या के भयावह मामले सामने आ रहे हैं. कहीं नीले ड्रम में शव छुपाया गया, तो कहीं गला दबाने के बाद उसे सांप के काटने का नाटक बता दिया गया. ऐसा ही एक मामला यूपी के देवरिया से सामने आया है, जहां दस दिन पहले सऊदी अरब से लौटे एक व्यक्ति की लाश ट्रॉली बैग में मिली.

दरअसल, तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब के गेहूं के खेत में एक ट्रॉली बैग के अंदर एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान भटौली गांव के नौशाद अहमद के रूप में हुई है.

10 दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा नौशाद

करीब 10 दिन पहले नौशाद सऊदी अरब से अपने गांव भटौली लौटा था. वह कई वर्षों से वहां काम कर रहा था। हाल ही में वह अपने घर आया था. गांव में उसने नया मकान भी बनवाया था, जहां उसके पिता, पत्नी और बेटी रहते हैं.

नौशाद के लौटने के कुछ ही दिन बाद वह अचानक लापता हो गया. पुलिस ने जब तलाश की तो पकड़ी पटखौली गांव में ट्रॉली बैग में से नौशाद का शव और उसका पासपोर्ट मिला, जिसके आधार पर पुलिस मृतक की पहचान कर सकी और हत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गई.

पत्नी और प्रेमी पर संदेह

जांच में पता चला कि नौशाद उसकी पत्नी के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था जिसके कारण उसकी हत्या की गई. पुलिस ने नौशाद की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था, और नौशाद की मौजूदगी उसके रिश्ते में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

सूत्रों से पता चला कि, नौशाद की हत्या घर में ही की गई, और फिर शव को ट्रॉली बैग में भरकर करीब 60 किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस को नौशाद के घर में खून के छींटे भी मिले हैं.

भांजे के प्यार में पड़ी थी महिला

एसपी देवरिया विक्रांत वीर ने बताया कि “थाना तरकुलवा क्षेत्र के एक गांव में ट्रॉली बैग में शव मिलने की घटना सामने आई थी। मृतक की पहचान भटौली के रहने वाले नौशाद के रूप में हुई। इसकी पत्नी से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह हत्या में शामिल है। महिला ने मृतक के भांजे और उसके एक मित्र के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है। महिला की मृतक के भांजे का साथ नजदीकियां थी जिसे मृतक पसंद नहीं करता था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *