छतरपुर में मंदिर के पुजारी ने दो बच्चियों से किया दुर्ष्कम, प्राइवेट पार्ट में की दरिद्रगी

छतरपुर। एमपी के छतरपुर में पुजारी की गंदी हरकत सामने आ रही है। आरोप है कि 60 साल का पुजारी आरोपी भागवत शरण दुबे घर जा रही दो बहनों को मंदिर में प्रसाद देने की बात कह कर बुलाया और फिर उनके साथ दुर्ष्कम किया। इतना ही नही 5 से 6 साल की बच्चियों के साथ गलत काम करते हुए एक बच्ची के पाईवेट पार्ट में दरिद्रगी किया है। जिसके चलते बच्ची को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी पुजारी को गिरफ्तार करके पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई की है।

त्रिसूल से कर दिया हमला

बच्चियों के साथ गलत किए जाने की जानकारी उनके घर वालों को लगी तो परिजन मंदिर पहुंचे। जंहा पुजारी ने उन पर त्रिशूल से हमला कर दिया, हांलाकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पहले पुजारी की धुनाई किए और फिर पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया है।

4 साल से मंदिर में रह रहा पुजारी

गढ़ीमलहरा गांव में महाकाल आश्रम मंदिर है। यह ऊजरा गांव का रहने वाला पुजारी पिछले 4 साल से आश्रम में रह रहा है। आरोप है कि 5 और 6 साल की चचेरी बहनें घर जा रही थीं। इसी दौरान पुजारी प्रसाद देने के बहाने दोनों को मंदिर के अंदर ले गया। उनके साथ गलत किया। बच्चियों ने घर आकर परिजनों को बताया। जिसके बाद मामला सामने आया। बताते है कि उक्त पुजारी पहले भी इस तरह की गंदी हरकतें कर चुका है, लेकिन गांव के लोगों ने पहली बार उसे समझाया था, जबकि दूसरी बार उसे गांव से चले जाने के लिए ग्रामीणों ने कहा लेकिन वह नही गया और अब तीसरी बार उसने हद पार कर दिया। जिसके चलते थाना में उसके खिलाफ शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *