छतरपुर। एमपी के छतरपुर में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया और इसमें तीन लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गइ, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के तहत यह दर्दनाक सड़क हादसा छतरपुर जिले के झांसी हाईवें पर देवगांव के पास हुआ है। गंभीर रूप से घायल दो लोगो को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मिजाजी लाल अहिरवार, 2 साल का बेटा शिवम और 3 साल की बेटी भावना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे 6 साल के बादल और 5 साल का काजल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल रेफर किया गया है। मिजाजी की पत्नी इस हादसे में सुरक्षित बच गई हैं, क्योंकि वह बाइक पर नहीं थीं और रास्ते में एक रिश्तेदार से मिलने के लिए रुक गई थीं।
शादी की खुशियां मातम में बदली
जानकारी के तहत मिजाजी लाल ओटापुर्वा गांव अपने रिश्तेदार के घर शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। बाइक में वे अपने बच्चों को लेकर घर जा रहे थें, जबकि उनकी पत्नी रिश्तेदार के घर में रूक गई थी। जिसके चलते वह बच गई, लेकिन शादी की यह खुर्शिया मातम में बदल गई। बताया जाता है कि ट्रक की टक्कर बाइक में लगने के बाद पिता और दो बच्चे ट्रक के पहिए के नीचे आ गए थें। जिसके चलते वे कुचल गए। इस घटना से नाराज लोगों ने मौके पर जाम लगा दिए। मौके पर पहुचें प्रशासन के लोगो ने समझाइस दी। ट्रक को जब्त करके अब कार्रवाई कर रही है।