CELEBRAITY MASTERCHEF में 160 बच्चों की मां की एंट्री, एक्ट्रेस AYESHA JHULKA लगाएगी शो में तड़का!

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का (AYESHA JHULKA) इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई हैं।

AYESHA JHULKA ENTRY: पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दर्शकों को यह शो काफी पसंद आ रहा है। जिसमें टीवी जगत के जाने-माने चेहरे अपनी कुकिंग का हुनर दिखा रहे हैं। जज फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार इन प्रतियोगियों द्वारा बनाई गई रेसिपी को जज कर रहे हैं।

वाइल्ड कार्ड से हुई एंट्री

हाल ही में शो (CELEBRAITY MASTERCHEF) से पहला एविक्शन हुआ।, जिसमें मशहूर कॉमेडियन चंदन प्रभाकर को बाहर जाना पड़ा। तो वहीं अब शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई हैं। शो के नए प्रोमो में आयशा जुल्का (AYESHA JHULKA) की ग्रैंड एंट्री दिखाई गई है।

ये भी पढ़ें – घर चलाने को माता पिता ने तोड़ा था यूट्यूबर PRAJAKTA KOLI का गुल्लक!

AYESHA JHULKA को मिला टास्क

प्रोमो में देखा गया कि विकास खन्ना ने आयशा (AYESHA JHULKA) को कुछ चुनी हुई सामग्रियां दीं और एक डिश बनाने के लिए कहा। वहीं जज रणवीर बरार ने पूछा कि बाहर से शो देखने और उसमें भाग लेने में क्या अंतर है? इस पर आयशा ने कहा, ”मुझे बहुत डर लग रहा है।”

160 बच्चों की मां है AYESHA JHULKA

श्रीनगर की खूबसूरत वादियों में जन्मी आयशा जुल्का (AYESHA JHULKA) 52 साल की हैं। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की और फिर बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 1989 में रिलीज हुई ‘कैसे-कैसे लोग’ थी। आज वह मुंबई के अंधेरी त्रिपाठी अपार्टमेंट में रहती हैं। 90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन आयशा जुल्का 160 बच्चों की मां हैं। आज भी उनकी अपनी कोई संतान नहीं है। बल्कि वह एक गांव का पालन-पोषण कर रही हैं। ऐसे नेक काम करने का श्रेय बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री को जाता है।

शो में रोज नए ट्विस्ट

CELEBRAITY MASTERCHEF’ में इस वक्त कई मशहूर सितारे हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें निक्की तंबोली, उषा नाडकर्णी, गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, मिस्टर फैजू, राजीव अदतिया और अर्चना गौतम शामिल हैं। ये सभी जजों के सामने अपनी कुकिंग स्किल्स साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि शो में क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *