Site icon SHABD SANCHI

आतंकी पन्नू वाले केस में PM Modi ने US से खरी बात कह दी!

PM Modi On Pannu To US: कनाडा के बाद अमेरिका भी भारत पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप लगा रहा था. भारत ने बहुत दिन तक अमेरिका की बातें सहीं लेकिन अब पीएम मोदी ने अमेरिका से खरी-खरी बात कह दी है.

पन्नू को लेकर मोदी का पहला बयान: खालिस्तानी आतंकी और अलगाववादी समूल सिख फॉर जस्टिस का सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू के मर्डर प्लांट को लेकर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कोई बयान दिया है. बता दें कि निज्जर की हत्या पर कनाडा के बाद अमेरिका भी पन्नू के मर्डर प्लान का जिम्मेदार भारत को ठहरा रहा था. अमेरिका दावा कर रहा है कि भारत की जांच एजेंसियों के लोग अमेरिकी नागरिक पन्नू की हत्या करने का पूरा प्लान सेट कर चुके थे जिसे अमेरिकी एजेंसी ने पूरा नहीं होने दिया।

अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत सरकार के एक सेवारत अधिकारी पर Nikhil Gupta के जरिए Pannu की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

अब इस मामले में पीएम मोदी ने अमेरिका को खरी-खरी सुना दी है. प्रधान मंत्री ने अमेरिका को भारत पर लगाए आरोपों पर गौर करने की बात कही और अमेरिका में होने वाली भारत विरोधी गतिविधियों पर भी सुना दिया।

समाचर पत्र फाइनेंशिल टाइम्स को एक इंटरव्यू देते हुए पीएम मोदी ने कहा- अगर हमारे नागरिक ने कुछ भी अच्छा या बुरा किया है तो हम उसपर गौर करने के लिए तैयार हैं. हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है. पीएम मोदी ने अमेरिका में चरमपंथी समूहों द्वारा की जा रहीं भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर भी बयान देते हुए कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आढ़ में ये तत्व डराने-धमकाने और हिंसा भड़काने में लगे हुए हैं.

अमेरिका से भारत के रिश्तों को लेकर पीएम ने कहा कि- दोनों तरफ से इस रिश्ते को मजबूत करने का व्यापक समर्थन है. जो एक परिपक्व और स्थिर साझेदारी का स्पष्ट संकेत देता है. मुझे नहीं लगता कि कुछ घटनाओं को दोनों देशों के राजयनिक संबंधों से जोड़ना उचित है.

क्या पन्नू मुद्दे पर अमेरिकी एजेंसियां, भारत पर दबाव डाल रही हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “दुनिया एक दूसरे से जुड़ी होने के साथ-साथ एक दूसरे पर निर्भर भी है. यह वास्तविकता हमें ये मानने के लिए मजबूर करती है कि सभी मामलों पर पूर्ण सहमति सहयोग के लिए पूर्व शर्त नहीं हो सकती है.”

पिछले महीने ही अमेरिकी न्याय विभाग ने एक अभियोग खोला था जिसमें भारत सरकार के एक सेवारत अधिकारी पर चेक गणराज्य की जेल में बंद निखिल गुप्ता के जरिए पन्नू की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया गया था. उन्होंने दावा किया कि गुप्ता ने एक हिटमैन को काम पर रखा था जो अमेरिकी कानून प्रवर्तन के लिए एक अंडरकवर एजेंट निकला. इस आरोप के जवाब में, भारत ने स्वीकार किया कि उसे अमेरिका से इनपुट प्राप्त हुए हैं और इस मुद्दे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है.

Exit mobile version