Site icon SHABD SANCHI

MP: सांसद प्रतिनिधि ने नाबालिग भाई-बहन को बेरहमी से पीटा

bina news

bina news

Bina News: नाबालिग ने बताया कि, किसी पुरानी बात को लेकर संतोष ठाकुर, गोलू ठाकुर और हरि सिंह ठाकुर के साथ – साथ किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर रॉड और डंडे लेकर आए और उसे पीटने लगे। उन्होंने गंदी – गंदी गालियां गालियां दी इसके बाद मारपीट की। मामला बीना के नौगांव का है।

बीना में सागर की भाजपा सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि और उसके समर्थकों ने नाबालिग भाई – बहन से जमकर मारपीट की। दोनों को इतनी बुरी तरह पीटा गया है कि, बच्ची के नाक और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट आई है जबकि लड़के के सिर पर 5 टांके लगे हैं। दोनों भाई -बहन का इलाज सागर में किया जा रहा है।

मामला बीना के नौगांव का है जहां नाबालिग लड़का किसी काम से दुकान जा रहा था उसी समय सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर, गोलू ठाकुर और हरि सिंह ठाकुर आए और उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने नाबालिगों को डंडे और रॉड से पीटा। पहले लड़के को पीटा गया फिर बीचबचाव करने आई बहन के साथ भी मारपीट की गई। दोनों भाई – बहन को तब तक पीटा जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। गंभीर रूप घायल को लेकर नाबालिगों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें सागर रेफर किया गया। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर, गोलू ठाकुर और हरि सिंह ठाकुर समेत दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए गए बयान में नाबालिग ने बताया कि, किसी पुरानी बात को लेकर संतोष ठाकुर, गोलू ठाकुर और हरि सिंह ठाकुर के साथ – साथ किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर रॉड और डंडे लेकर आए और उसे पीटने लगे। उन्होंने गंदी – गंदी गालियां गालियां दी इसके बाद मारपीट की। जब बहन बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। शोर मचाने पर परिजन बचने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने धमकी दी कि, आज तो बच गए दोबारा दिखे तो जान से मार देंगे। इस मामले की खबर भाजपा जिलाध्यक्ष तक पहुंची तो उन्होंने पार्टी स्तर पर चर्चा करने की बात कही है। बीना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version