Site icon SHABD SANCHI

सीहोर के दंपति से भोपाल में ठगराजो ने नकली सोना देकर ऐंठ लिए 5 लाख

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांबाद क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें सीहोर के दंपति को 5 लाख का नकली सोना देकर ठगा गया है। बता दे कि पीड़ित दंपत्ति सीहोर का रहने वाला है। बीते दिनों उनके पास एक कॉल आया था। जिसमें जालसाजों ने उनसे दाफीने में निकले सोने की बात कही थी।

लालच में आकर दंपति ने उनसे दोबारा संपर्क किया तो जलसाजों द्वारा सेंपल के रूप में दो सोने के मोती दिए गए थे, जिसकी जांच करने पर वह असली पाए गए, दंपति ने दोबारा जलसाजों से संपर्क कर और ज्यादा सोने की मांग की तो आरोपियों द्वारा दंपति को सीहोर से भोपाल बुलाया गया, भोपाल के रॉयल मार्केट स्थित इस्तेमा बाजार के पास कम पैसे में ज्यादा सोने की लालच में दंपति 5 लख रुपए लेकर पहुच गया, जहां आरोपियों द्वारा पहले तो 10 लाख की मांग की गई उसके बाद 5 लख रुपए में सौदा तय हो गया।

RAHUL GANDHI: बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसद को चुन चुनकर दिया जवाब

आरोपी पीड़ित दम्पत्ति को नकली सोना थामकर रफू चक्कर हो गए, बाद में जब दम्पत्ति द्वारा सोना की जांच करवाई गई तो वह नकली निकला। जिसकी शिकायत लेकर वह पुलिस के पास पहुचा। शजहाँबाद थाने पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है, इस पूरे मामले को लेकर शाहजंहाबाद थाना प्रभारी यू.पी.एस चौहान ने कहा की सीहोर के रहने वाले राम भजन नामक व्यक्ति द्वारा थाने में आकर शिकायत की गई थी कि आरोपी द्वारा पहले तो हमें सोने के दो मोती दिए गए थे जो असली थे, उसके बाद हमें भोपाल रॉयल मार्केट पर बुलाकर नकली सोना दिया गया जिसकी कीमत हमारे द्वारा 5 लाख दी गई थी, सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है बहुत जल्द आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version