Site icon SHABD SANCHI

बाबा महाकाल की सवारी में सीएम ने धारण किया डमूरू, डिप्टी सीएम ने झांझ

उज्जैन। श्रावण के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की भव्य सवारी निकाली गई। इस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाबा महाकाल की परंपरागत सवारी में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से शामिल हुए। भगवान महाकाल की पालकी जैसे ही महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से निकली, पूरा वातावरण हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए वे बाबा महाकाल के दरवार में आए हुए है और इस पंरपरागत सवारी में शामिल होने का उन्हे पुनीत अवसर प्राप्त हो रहा है।

बोले डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि उज्जैन नगरी की धरती पर बाबा महाकाल का दर्शन परम सौभाग्य की बात है। श्रावण का यह पावन पर्व हमें भक्ति, सेवा और आत्मिक शुद्धता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपराएं हमारी सांस्कृतिक पहचान का आधार हैं। यह आध्यात्मिक शांति, सामाजिक एकता और संस्कारों की चेतना को सशक्त करते हैं।

उल्लेखनीय है कि श्रावण सोमवार को भगवान महाकाल की परंपरागत सवारी नगर भ्रमण पर निकलती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस अवसर पर नगर को भव्य रूप से सजाया गया था और चारों ओर धार्मिक उल्लास का वातावरण था। सवारी में प्रशासन एवं महाकाल मंदिर समिति के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Exit mobile version