Site icon SHABD SANCHI

India-Pak War आशंका में गोला बारूद निर्माता कंपनियों को दिल्ली से बुलावा, बढ़ गए ये Stock!

Sudarshan Chakra S400 Air Defence System Kya Hai

Sudarshan Chakra S400 Air Defence System Kya Hai

India Pakistan War Tension के बीच आपको बताएं Bharat Forge Limited के Chairman and MD (CMD) बाबा साहेब नीलकंठ कल्याणी ने बताया की सरकार ने Defence equipment बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली बुलाया है. हालांकि उनसे जब यह सवाल पूछा गया था की क्या कंपनियों को प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए कहा गया था. यही कारण है की आज इस कंपनी के शेयर 1133 के पास पहुँच गए.

महज 2 हफ्ते में 5 Billion dollar बढ़ा Defence Companies का Market Cap

आपको अहम बात बताते चलें कि बाबा कल्याणी ने यह भी बताया की हमें दिल्ली बुलाया गया है और वहाँ मीटिंग होनी है आगे की चर्चा होना है. साथ ही आगे के सवालों के जवाब देने पर उन्होंने कहा की इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता.

Defence sector की कंपनियों के शेयरों में धूम

India Pakistan war की आशंका नज़र आ रही है और इस War का रूप भी वृहद हो सकता है इन्हीं आशंका के बीच Defence Sector वाली कंपनियों की बल्ले बल्ले है. इस समय अगर आप मार्केट में पैसा लगाना चाह रहे हैं तो आप जरूर इन कंपनियों का चुनाव कर सकते हैं. इनमें शामिल कंपनियां HAL, Bharat Dynamics Ltd, और Bharat Electronics ltd के साथ साथ अन्य भी डिफ़ेंस कंपनियां हैं. Bloomberg के दिए हुए डेटा के अनुसार इनका मार्केट कैप पिछ्ले 15 दिन के भीतर 5 billion dollar बढा है. Kalyani group artilary systems, Protected Vehicles, Armored vehicles और गोला बारूद के साथ साथ मिसाइल एयर डिफ़ेंस सॉल्यूशन और डिफ़ेंस इलेक्ट्रॉनिक बनाती है.

Defence Sector stocks update

आपको बताएं Bharat dynamics Ltd के शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई. इसके साथ यह शेयर 1520 के पास तक पहुँच गया. अगर बात भारत इलेक्ट्रॉनिक की करें तो यह 3 फीसद से ज्यादा चढ़कर 316 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. HAL 2 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 4530 के आसपास ट्रेड कर रहे हैं.

कौन सी कंपनी क्या बनाती है

गौरतलब है की Hindustan Aeronautics Ltd, LCA Tejas और सुखोई Su-30MKI बनाती है. Bharat dynamics (BDL) Guided Missile, Under Water Weapons और Indian Armed Forces के लिए एलाइड डिफ़ेंस एक्वीपमेंट बनाती है. जिसमे आकाश मिसाइल भी शामिल है. भारत इलेक्ट्रॉनिक (BEL) Land Based Radar, Nevel Systems, Electronic Warfare systems बनाती है.

Read More: https://shabdsanchi.com/alert-in-madhya-pradesh-india-pakistan-war-high-alert-in-madhya-pradesh-high-alert-in-indore-ind-pak-war/

Exit mobile version