Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Election 2024 : अमरावती में Rahul Gandhi ने PM Modi पर कसा तंज,बोले पीएम की याददाश्त कमजोर

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में हैं। महाराष्ट्र में मतदान की तारीख 20 नवंबर है। इस बीच सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने और एक-दूसरे पर हमला करने में जुटे हुए हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, नेताओं के दौरे बढ़ने लगे हैं और जुबानी हमले भी हो रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने अमरावती पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने मंच से नरेंद्र मोदी, अमित शाह और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

PM Modi पर भी साधा निशाना। Maharashtra Election 2024

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मुझे बता रही थीं कि उन्होंने मोदी जी का भाषण सुना। उस भाषण में हम जो भी बोलते हैं, पीएम मोदी भी आजकल वही बोल रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त खत्म हो गई है। उन्होंने अपनी याददाश्त खो दी थी, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री भी अपनी याददाश्त खो रहे हैं।

Rahul Gandhi ने कहा- महाराष्ट्र सरकार चुरा ली गई।

आपको बता दें राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र का हर व्यक्ति जानता है कि उस सरकार को क्यों चुराया गया। यह धारावी की वजह से किया गया, क्योंकि भाजपा के लोग, नरेंद्र मोदी, अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपये की जमीन अपने दोस्त गौतम अडानी को देना चाहते थे। इसीलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथ से छीन ली गई है।” इस दौरान राहुल गांधी ने आगे कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थी कि उसने मोदी जी का भाषण सुना और उस भाषण में जो भी हम कहते हैं, मोदी जी आजकल वही बात कह रहे हैं। मुझे नहीं पता, शायद उनकी याददाश्त चली गई है।

Rahul Gandhi ने कहा- हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था। यूक्रेन के राष्ट्रपति आए और अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन आए हैं। उनकी याददाश्त चली गई थी, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री की याददाश्त चली जा रही है।” इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि महाराष्ट्र में चोरों की सरकार है। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र की जनता की सरकार नहीं है जिसे महाराष्ट्र की जनता ने चुना है।

Read Also : http://Maharashtra Election 2024 : चुनाव में अंतिम तीन दिन शेष, लगा दीजिए पूरा दमखम बोले PM Modi

Exit mobile version