Maharashtra Assembly Election : शनिवार को PM modi ने महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election) के अकोला (Akola) जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जनसभा के दौरान पीएम मोदी (PM modi) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी न तो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की परवाह करते हैं, न ही कोर्ट की और न ही देश की भावनाओं की |महाराष्ट्र का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है।
राष्ट्र प्रथम की भावना ही भारत की ताकत है। हमने 4 करोड़ घर बनाए हैं। उन्होंने कहा कि विदर्भ का आशीर्वाद मेरे लिए हमेशा खास रहा है। अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में महायुति के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। पीएम ने कहा कि अगर कोई परिवार झोपड़ी या कच्चे घर में रह रहा है तो हमें इसकी जानकारी दें। मेरे लिए आप मोदी हैं। मैं पक्के घर का वादा पूरा करूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन बेहद अहम
पीएम ने कहा कि 2014 से 2024 तक के 10 सालों में महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election) ने लगातार बीजेपी को दिल से आशीर्वाद दिया है। बीजेपी पर महाराष्ट्र के इस भरोसे की एक वजह है। इसकी वजह महाराष्ट्र के लोगों की देशभक्ति, राजनीतिक समझ और दूरदर्शिता है।
पीएम (PM modi) ने कहा कि आज 9 नवंबर है और 9 नवंबर की ये तारीख बहुत ऐतिहासिक है। 2019 में इसी दिन देश के सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर अपना फैसला सुनाया था। 9 नवंबर की ये तारीख इसलिए भी याद की जाएगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने बड़ी संवेदनशीलता दिखाई। राष्ट्र प्रथम की ये भावना भारत की बहुत बड़ी ताकत है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम 3 करोड़ घर बनाने जा रहे हैं। Maharashtra Assembly Election
उन्होंने कहा कि पिछले 2 कार्यकाल में मोदी ने गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनवाए हैं। इतना ही नहीं, उस समय जो लक्ष्य था, वो भी पूरा किया गया। अब हम गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर बनाने की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम (PM modi) ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार को आए अभी सिर्फ 5 महीने हुए हैं।
इन 5 महीनों में लाखों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र से जुड़ी बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी हैं। 2014 से 2024 तक के 10 सालों में महाराष्ट्र ने लगातार बीजेपी को दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है।
महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र को बताया घोटालापत्र। Maharashtra Assembly Election
पीएम मोदी (PM modi) ने कहा कि महायुति के घोषणापत्र के बीच महा अघाड़ी वालों का घोटाला पत्र भी आया है। अब पूरा देश जान गया है- महा अघाड़ी मतलब भ्रष्टाचार! महा अघाड़ी मतलब हजारों करोड़ के घोटाले! महा अघाड़ी मतलब पैसों की उगाही!
पीएम मोदी (PM modi) ने कहा कि महायुति सरकार के अगले 5 साल कैसे होंगे, इसकी एक झलक महायुति के वादे में भी दिखती है। महिलाओं की सुरक्षा और महिलाओं के लिए अवसर, माझी लड़की बहिन योजना का विस्तार, युवाओं के लिए लाखों नौकरियां, बड़े विकास कार्य। महायुति सरकार महाराष्ट्र के विकास को दोगुनी गति से आगे ले जाएगी।
महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली दोगुनी हो गई है।
पीएम ने कहा कि जहां भी कांग्रेस की सरकार बनती है, वह राज्य कांग्रेस के राजपरिवार का एटीएम बन जाता है। इन दिनों हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के राजपरिवार के एटीएम बन गए हैं। लोग कह रहे हैं कि इन दिनों महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली दोगुनी हो गई है, चुनाव महाराष्ट्र में हैं और कर्नाटक और तेलंगाना में वसूली दोगुनी हो गई है। आरोप है कि कर्नाटक में इन लोगों ने शराब दुकानदारों से 700 करोड़ रुपये की वसूली की है।