Imran Khan Alive ? पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर चल रही पॉलिटिक्स पर बवाल खड़ा हो गया है। क्या इमरान खान जिंदा हैं? यह सवाल पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने शहबाज सरकार से पूछा है। कासिम खान ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज से पूछा- अगर उनके अब्बा जिंदा हैं, तो सबूत दें। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अभी भी जेल में हैं और उनकी हेल्थ को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। इमरान खान के बेटे ने कई देशों से अपील की है कि वो पाकिस्तान पर दबाव बनाएं और उनके पिता के बारे में जानकारी लें।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने पाकिस्तान सरकार से अपने पिता की जिंदगी का सबूत मांगा है। कासिम ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रख रही है। परिवार से किसी को भी खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कासिम ने कहा कि उनके पास इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। पाकिस्तान से बाहर और राजनीति से दूर रहने वाले कासिम ने कहा कि उनके पिता को कुछ हुआ तो पाक सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।
इमरान खान ने बेटे ने कहा- मेरे पिता के जिंदा होने का सबूत दें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों के बाद अब उनके बेटे कासिम खान ने भी उनकी हेल्थ को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। कासिम खान ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रखा गया है, और परिवार से किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। कासिम ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले 845 दिनों से उनका पिता जेल में हैं, और पिछले छह हफ्तों से उन्हें अकेले डेथ सेल में रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता से मिलने की मनाही है, कोई फोन कॉल नहीं हो रही है, और उन्हें कोई भी जिंदा होने का सबूत नहीं दे रहा है।
कासिम कान ने कहा- उनके पिता को डेथ सेल में रखा गया
कासिम ने ट्विटर पर गुरुवार शाम को एक लंबा पोस्च किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पिता 845 दिनों से अरेस्ट हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें डेथ सेल में अकेले रखा गया है। उनकी बहनों को कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद उनसे मिलने नहीं दिया गया है। कोई फोन कॉल नहीं हुई है यानी हमें उनकी जिंदगी का कोई सबूत नहीं मिला है। मेरा और मेरे भाई का भी अपने पिता से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो सका है। पूर्व पीएम इमरान खान के बेटे कासिम खान ने अपने पिता के जिंदा होने की बात पर कहा कि यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि यह सुरक्षा का प्रोटोकॉल हो, बल्कि यह उनके पिता की हालत छिपाने और परिवार को उनकी सेहत के बारे में जानने से रोकने का प्रयास है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों, और सभी लोकतंत्र समर्थक से अपील की है कि वे पाकिस्तान पर दबाव बनाएं और इमरान खान की रिहाई के लिए आवाज उठाएं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी अफवाहें फैल रही हैं कि इमरान खान की जेल में मौत हो चुकी है। हालांकि, अडियाला जेल प्रशासन ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि उनकी सेहत ठीक है। लेकिन, अभी भी परिवार से कोई मिल नहीं पाया है, जिससे उनकी सेहत को लेकर चिंता बनी हुई है।
कासिम ने की इंटरनेशनल कम्युनिटी से अपील
कासिम खान ने आगे कहा, ‘पाकिस्तानी सरकार और उसके हैंडलर मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय आइसोलेशन के हर नतीजे के लिए कानूनी, नैतिक और इंटरनेशनल लेवल पर पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। मैं इंटरनेशनल कम्युनिटी, ग्लोबल ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन और हर डेमोक्रेटिक आवाज से अपील करता हूं कि वे तुरंत दखल दें।’
इमरान खान की स्थिति को लेकर देश और दुनिया में बेचैनी बढ़ती जा रही है। यह रिपोर्ट अभी तो यही है, लेकिन पूरी दुनिया की निगाहें पाकिस्तान पर टिकी हुई हैं कि क्या इमरान खान की सेहत और रिहाई को लेकर कोई सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सेहत को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़े : MP Rapist Half Encounter : 6 साल की बच्ची से रेप करने वाला सलमान का कैसे हुआ हाफ एनकाउंटर?
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
