MF इंवेस्टर्स के लिए जरूरी खबर! SIP और पैसे लगाने से रोक? जानें क्या है पूरी खबर

Mutual Fund Investors News: आज आपको बताएं की सिल्वर यानी चांदी में तूफानी तेजी जारी है. ऐसे में सोमवार यानी आज 13 अक्टूबर 2025 से SBI Mutual Fund ने अपने Silver ETF Fund of Fund (FoF) में नई लंपसम खरीद और स्विच-इन पर रोक लगा दी है. कंपनी ने इसकी वजह सिल्वर की तंग सप्लाई और बढ़ती मांग बताई है. यह फैसला Kotak MF और UTI MF जैसे फंड हाउसों की तर्ज पर लिया गया है, जिन्होंने पहले ही सिल्वर फंड में इनफ्लो रोक दिए थे.

चांदी में High Demand और कम Supply

चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और सप्लाई की कमी के चलते SBI Mutual Fund ने बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने कहा है कि 13 अक्टूबर 2025 से उसके SBI Silver ETF Fund of Fund में नई लंपसम इनवेस्टमेंट और स्विच-इन को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. SBI MF ने कहा है कि फिजिकल सिल्वर की सप्लाई बेहद तंग हो गई है और मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. इसके कारण घरेलू बाजार में सिल्वर की कीमतें अपने वास्तविक मूल्य से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड हो रही हैं.

इन इंवेस्टर्स पर इसका असर होगा

गौरतलब है कि, SIP नई लंपसम खरीद और स्विच-इन पर लागू है. Systematic Investment Plan और Systematic Transfer Plan एवं रिडेम्प्शन और स्विच-आउट पहले की तरह जारी रहेंगे. फंड हाउस ने स्पष्ट किया है कि यह रोक अस्थायी (temporary) है और जब बाजार की स्थिति सामान्य होगी, तो निवेश फिर से खोले जाएंगे.

SBI MF ने बस यह कदम उठाया है?

इससे पहले Kotak Mutual Fund और UTI Mutual Fund ने भी अपने Silver ETF Fund of Fund में इनफ्लो रोक दिए थे. इससे साफ है कि सिल्वर कैटेगरी में फंड हाउसों की सतर्कता बढ़ रही है, क्योंकि मांग बढ़ने से ETF यूनिट्स के प्रीमियम और वैल्यू में असंतुलन बढ़ गया है.

चांदी के भाव आसमान क्यों छू रहे

वैश्विक बाजार में चांदी $50 प्रति औंस के पार निकल गई है जो ऑल-टाइम हाई है. भारत में इसकी कीमत ₹1.63 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. तेजी की इस लहर में निवेशक भारी मात्रा में सिल्वर ETF खरीद रहे हैं, जिससे NAV के मुकाबले प्रीमियम 2% से 10% तक बढ़ गया है.

NSE से मिले डेटा के अनुसार, SBI, HDFC और Axis Mutual Fund के सिल्वर ETF यूनिट्स पिछले कुछ हफ्तों में 9% से 13% तक बढ़े हैं, जबकि उनके वास्तविक NAV उससे कम वृद्धि दिखा रहे हैं.

निवेशक अब सिल्वर ETF नहीं खरीद सकते?

SBI MF की यह पाबंदी केवल Fund of Fund स्कीम पर है, यानी जो SBI Silver ETF FoF के जरिए निवेश करते हैं. लेकिन सीधे SBI Silver ETF या अन्य AMC के सिल्वर ETF में निवेश फिलहाल संभव है हालांकि उनमें भी उच्च प्रीमियम और वोलैटिलिटी की चेतावनी दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *